Video Viral: खाना नहीं बना क्या...इतना पूछने पर पत्नी-बेटी ने पति पर बरपाया कहर

बीकानेर में पत्नी और बेटी ने पति की लोहे की रॉड से पिटाई की। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।

बीकानेर. आजकल घरेलू हिंसा (Domestic violence) महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी झेल रहे हैं. इसके कई उदाहरण देखने को मिलते हैं. अब सोशल मीडिया (Social Media) पर एक और वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है. इसमें आप पत्नी और उसकी बेटी को पति की मनमानी तरीके से पिटाई करते हुए देख सकते हैं. अभी हाल ही में महिलाओं ने करवा चौथ (Karwachauth) मनाया है. अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे भविष्य के लिए पूरा दिन व्रत रखने और फिर पति का चेहरा देखकर व्रत खोलने वाली कई महिलाओं के बीच, करवा चौथ के मौके पर पति की जमकर पिटाई करने वाली इस महिला का वीडियो खूब धूम मचा रहा है. 

मिन्नते करता रहा शख्स और पीटती रहीं मां-बेटी

यह घटना बीकानेर (Bikaner) में हुई है. पत्नी अपने पति को लोहे की रॉड और डंडे से पीट रही है. महिला के साथ उसकी बेटी भी पिता पर हमला कर रही है. ज़मीन पर गिरा हुआ शख्स खुद को छोड़ने की मिन्नतें कर रहा है. लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा. उन्होंने इतनी पिटाई क्यों की, यह साफ़ नहीं है. बीछवाल थाना इलाके की इंदिरा कॉलोनी में रहने वाले जितेंद्र नाम के शख्स की पिटाई हुई है. उसकी बेटी और पत्नी ने उसे बेरहमी से पीटा है. जितेंद्र ने शहर के एसपी कवेंद्र सागर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.  

Latest Videos

खाना नहीं बना है क्या..सिर्फ इतना पूछने पर जानवर की तरह पीटा

जितेंद्र के मुताबिक, जब वह काम खत्म करके घर लौटा, तो घर में खाना नहीं बना था. यह पूछते ही पत्नी और बेटी के हाथ में रॉड आ गई. उन्होंने उसे ज़मीन पर गिराकर पीटा. जितेंद्र का एक पैर पहले से ही टूटा हुआ था, जिस पर ज़्यादा चोट आई है. जितेंद्र ने बताया कि पारिवारिक कलह के चलते पत्नी और बेटी ने ऐसा किया.

घर के कलेश नाम के एकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है. लाखों लोगों ने इस वीडियो को देखा है और ढेरों कमेंट भी आए हैं. वायरल हो रहे वीडियो में महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं क्यों न मारूं. साथ ही, महिला किसी बात पर रोती हुई भी दिख रही है.

वीडियो देख लोगों ने कहा- जरूर इसने कोई बड़ी गलती की होगी

कई लोग महिला और उसकी बेटी का पक्ष ले रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि अगर महिला इतना गुस्सा हुई है, तो उस शख्स ने कोई बड़ी गलती की होगी. वहीं, दूसरे यूजर ने कहा कि इतने छोटे से वीडियो को देखकर किसी का भी गलत-सही बताना मुश्किल है. कुछ लोगों ने यह भी अनुमान लगाया कि शख्स ने शराब पी रखी थी, इसलिए उसे मारा जा रहा है. कुछ लोगों ने पिटाई झेल रहे पति के लिए भी कमेंट किए हैं. उन्होंने सवाल किया कि उसे क्यों पीटा जा रहा है, क्या यहां पुरुषों के लिए कोई सुरक्षा नहीं है? नेटिज़न्स ने सलाह दी है कि शराब पीकर आने वाले पति के साथ ऐसा व्यवहार करना ठीक नहीं है. 

यह वीडियो देखकर कई नेटिज़न्स को बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), आराध्या और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) याद आ गए. उन्होंने कमेंट किया कि ऐश और आराध्या, अभिषेक बच्चन को ऐसे ही पीटती होंगी. 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025