काली पत्नी पसंद नहीं आई तो पति ने कर दिया कांड, दुल्हन की जुबानी दर्द की कहानी

Published : Dec 27, 2023, 01:17 PM ISTUpdated : Dec 27, 2023, 01:19 PM IST
wife

सार

पत्नी का काला रंग एक पति को पसंद नहीं आया। वह अपनी ही पत्नी से रोज रोज लड़ाई झगड़े करने लगा। एक दिन तो उसने हद ही कर दी। जिसके कारण उसकी पत्नी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है।

पाली. राजस्थान के पाली जिले में एक पति ने अपनी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की है। पत्नी का सिर्फ इतना सा कसूर है कि उसका रंग काला है। इसी को लेकर पति रोज शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है। ऐसे में पत्नी ने कहा उन्हें मेरे रंग से परेशानी है,आए दिन मारपीट, शराब पीकर टॉर्चर करने से मैं तंग आ गई हूं। मैं नर्क भोग रही थी। अब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इसकी रिपोर्ट के आधार पर पति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दोनों की शादी को अभी करीब एक साल ही हुआ है।

अस्पताल में भर्ती पत्नी इंद्रा ने पुलिस के सामने सिसक सिसक कर अपने साथ हुई मारपीट, शारीरिक प्रताड़ना की कहानी सुनाई, उसने कहा कि मेरा काला रंग पति को बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है। वे इसलिए मेरे साथ रोज मारपीट करते हैं। मैं रोज रोज की मारपीट नहीं सहन कर सकती हूं। मैं हर दिन नर्क भोग रही हूं।

कमरे में बंद रही पत्नी

मामलेे की जांच कर रही पाली जिले कि सादड़ी पुलिस ने बताया कि केस दर्ज किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पाली जिले के सादड़ी क्षेत्र में रहने वाली इंद्रा के साथ मारपीट की गई है। उसकी शादी एक साल पहले पाली जिले के ही रहने वाले भूतराराम से की गई थी। शादी के कुछ दिन तक तो सब सही चला लेकिन करीब एक महीने के बाद पति शराब पीकर घर लौटा। इंद्रा ने बातचीत की तो उसे बुरी तरह पीटा। दो दिन तक वह कमरे में बंद रही।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में छा रहा घना कोहरा, दिखाई नहीं देने से हो रहे एक्सीडेंट, दो दिन में 8 की मौत

 

पत्नी के शरीर से बहने लगा खून

उसके बाद आए दिन मारपीट की जाने लगी। परिवार ने बचाव किया लेकिन भूतराराम के परिजन कहते कि वह जल्द ही समझ जाएगा और सब सही हो जाएगा। हांलाकि ऐसा नहीं हुआ। चार दिन पहले इंद्रा के साथ इतनी बुरी तरह से मारपीट की गई कि पड़ोसियों ने जैसे तैसे बचाया। इंद्रा के भाई को फोन कर बताया कि बहन बेहोश है। खून बह रहा है। इस पर परिवार के लोग वहां पहुंचे और इंद्रा को लाकर पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया। वहां इलाज जारी है। अब दो दिन बाद उसे होश आया। इसकी सूचना अब पुलिस को दी गई है। देर शाम पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और बयान दर्ज किए। अब आज पति के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: शादी से पहले मां बन गई नाबालिग, प्रेम प्रसंग में बनाए शारीरिक संबंध, बच्ची होते ही बेरहम हुई लड़की

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी