आज जारी हो सकती है कांग्रेस की चौथी लिस्ट, क्या इन वरिष्ठ नेताओं को मिलेगा टिकट

राजस्थान में आज कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी हो सकती है। इसमें वरिष्ठ नेताओं को अब तक टिकट नहीं दिया गया है। क्या महेश जोशी, शांति धारीवाल और धर्मेंद्र राठौड़ को आज टिकट मिलेगा।

जयपुर।  राजस्थान में 95 सीटों पर तीन बार में अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी कांग्रेस पार्टी आज दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में बचे हुए 105 प्रत्याशियों के नामों पर मंथन करने वाली है। कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश में 105 विधानसभा सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों का निर्णय किया जाएगा। करीब 5 बजे यह बैठक खत्म हो जाएगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि रात को चौथी लिस्ट जारी हो सकती है। हालांकि यह जरूरी नहीं कि सभी 105 विधानसभा सीटों के नाम तय ही कर दिए जाएं।

कांग्रेस की तीन लिस्ट में नहीं इन वरिष्ठ नेताओं के नाम
कांग्रेस पार्टी ने पहली सूची में 33, दूसरे में 43 और तीसरी लिस्ट में 19 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे लेकिन कई विधानसभा सीट ऐसी भी रहीं जहां से ज्यादा उम्मीदवार होने के चलते कोई एक नाम तय करने में पार्टी को काफी इंतजार करना पड़ा। भले ही पार्टी ने अब तक तीन लिस्ट जारी कर दी हों लेकिन इसमें जलदाय मंत्री महेश जोशी, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ का नाम नही है।

Latest Videos

एक नेता के बेटे को पार्टी दे सकती है टिकट
पार्टी सूत्रों की माने तो चौथी लिस्ट में इन तीनों में से दो नेताओं का नाम हो सकता है। हालांकि एक मंत्री का टिकट काटकर पार्टी उसके बेटे को ही प्रत्याशी बना सकती हैं। हालांकि यह लिस्ट आने के बाद में ही क्लियर हो पाएगा। वहीं, इस लिस्ट में हवामहल, कोटा उत्तर, अजमेर उत्तर, झोटवाड़ा, फुलेरा और शिव जैसी सीटों पर उम्मीदवारों का नाम जारी नहीं होना मुश्किल है। क्योंकि इन सीटों पर लोकल नेतृत्व के लिए प्रत्याशी का नाम डिसाइड करना चुनौती सी साबित हो रही है। 

पढ़ें आप ने जारी की राजस्थान में उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, कई नाम चौंकाने वाले

ये मैसेज देना चाहती है पार्टी 
हालांकि राजस्थान के नेताओं ने इन सीटों से उम्मीदवारों के नाम भेजे हैं लेकिन आखिरी फैसला आलाकमान पर छोड़ा है। अनुशासनहीनता कर चुके तीनों नेताओं में से एक नेता का टिकट काटकर पार्टी आलाकमान यह मैसेज देना चाहता है कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina