रोंगटे खड़े होने वाला मंजर: राजस्थान में जलते कोयले जिंदा भुन गए 2 लोग...कंकाल बनकर निकले

राजस्थान के सिरोही जिले के में कोयला भरा टैंकर सामने से आ रहे दूसरे टैंकर से टकरा गया। केमिकल से भरा टैंकर पलट गया और उसमें आग लग गई।आग लगने के बाद टैंकर चालक और ड्राइवक की जलकर मौत हो गई।

सिरोही. राजस्थान के सिरोही जिले से बड़ी खबर हैं। दो लोगों को ऐसी मौत मिली कि इस बारे मे जिसने भी सुना उसके रोंगटे खड़े हो गए। मदद के लिए पुकारते पुकारते उनकी आवाज बंद हो गई। जब तक मदद मिली तब तक वे कंकाल में बदल चुके थे। अब पुलिस उनकी पहचान करने की कोशिश कर रही हैं। लाश के अवशेष मोर्चरी में रखवाए गए हैं। पूरा घटनाक्रम सिरोही जिले के सदर थाना इलाके का है।

एक चिंगारी से तंदूर की तरह सिक गए

Latest Videos

दरअसल सदर थाना इलाक में स्थित कृष्णगंज क्षेत्र से होकर गुजरने वाले दिल्ली- कांडला मेगा हाइवे पर देर रात आमने सामने दो ट्रेलर टकरा गए। एक ट्रेलर में कोयला भरा हुआ था दूसरे में पाउडर के बैग भरे हुए थे। मेगा हाइवे पर दोनो ट्रेलर आमने सामने टकराए तो उसके बाद एक ट्रेलर को डीजल टैंक फट गया। उसके बाद केबिन में शॉर्ट सर्किट हो गया और चिंगारी ने तुरंत आग पकड़ ली। इस घटना के बाद दूसरे ट्रेलर तक आग पहुंचने लगी लेकिन इससे पहले ही उसके चालक और खलासी नीचे कूद गए।

जब तक निकाला तब तक दोनो कंकाल बन चुके थे

उसके बाद जिस ट्रेलर में आग लगी थी उस ट्रेलर में भरा हुआ कोयला भी जलने लगे। देखते ही देखते कोयले के अंगारे बन गए और ये अंगारे चालक और खलासी पर आ गिरे। दोनो को जब तक बाहर निकाला जा सका तब तक दोनो कंकाल बन चुके थे। उनका ट्रेलर भी जलकर कबाड़ हो गया। पुलिस ने बताया कि चेचिस नंबर के आधार पर ट्रेलर के मालिक तक पहुंचने का प्रयास है। उसके बाद चालक और खलासी की पहचान की जाएगी। पुलिस ने बताया कि दोनो की पहचान करने वाला एक भी दस्तावेज या मोबाइल फोन नहीं मिला है। सब कुछ जलकर राख हो चुका है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina