
सिरोही. राजस्थान के सिरोही जिले से बड़ी खबर हैं। दो लोगों को ऐसी मौत मिली कि इस बारे मे जिसने भी सुना उसके रोंगटे खड़े हो गए। मदद के लिए पुकारते पुकारते उनकी आवाज बंद हो गई। जब तक मदद मिली तब तक वे कंकाल में बदल चुके थे। अब पुलिस उनकी पहचान करने की कोशिश कर रही हैं। लाश के अवशेष मोर्चरी में रखवाए गए हैं। पूरा घटनाक्रम सिरोही जिले के सदर थाना इलाके का है।
एक चिंगारी से तंदूर की तरह सिक गए
दरअसल सदर थाना इलाक में स्थित कृष्णगंज क्षेत्र से होकर गुजरने वाले दिल्ली- कांडला मेगा हाइवे पर देर रात आमने सामने दो ट्रेलर टकरा गए। एक ट्रेलर में कोयला भरा हुआ था दूसरे में पाउडर के बैग भरे हुए थे। मेगा हाइवे पर दोनो ट्रेलर आमने सामने टकराए तो उसके बाद एक ट्रेलर को डीजल टैंक फट गया। उसके बाद केबिन में शॉर्ट सर्किट हो गया और चिंगारी ने तुरंत आग पकड़ ली। इस घटना के बाद दूसरे ट्रेलर तक आग पहुंचने लगी लेकिन इससे पहले ही उसके चालक और खलासी नीचे कूद गए।
जब तक निकाला तब तक दोनो कंकाल बन चुके थे
उसके बाद जिस ट्रेलर में आग लगी थी उस ट्रेलर में भरा हुआ कोयला भी जलने लगे। देखते ही देखते कोयले के अंगारे बन गए और ये अंगारे चालक और खलासी पर आ गिरे। दोनो को जब तक बाहर निकाला जा सका तब तक दोनो कंकाल बन चुके थे। उनका ट्रेलर भी जलकर कबाड़ हो गया। पुलिस ने बताया कि चेचिस नंबर के आधार पर ट्रेलर के मालिक तक पहुंचने का प्रयास है। उसके बाद चालक और खलासी की पहचान की जाएगी। पुलिस ने बताया कि दोनो की पहचान करने वाला एक भी दस्तावेज या मोबाइल फोन नहीं मिला है। सब कुछ जलकर राख हो चुका है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।