राजस्थान विधानसभा चुनाव की सबसे जरूरी बातें...नामंकन से लेकर प्रचार तक, पढ़िए चुनाव आयोग की गाइडलाइन

Published : Oct 30, 2023, 10:50 AM IST
 Rajasthan Election 2023

सार

राजस्थान में चुनावी शोर है, बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियां सत्ता पाने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं। इसी बीच चुनाव आयोग ने राजस्थान के लिए प्रचार-नामांकन से लेकर सिंबल तक की गाइडलाइन जारी की है। जो राजनीतिक दलों के लिए सबसे जरूरी है।

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 का श्री गणेश आज से होने जा रहा है। आज से विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन शुरू होने वाला है। 6 नवंबर तक विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपना नामांकन कर सकते हैं। इसके बाद अधिकारी 7 नवंबर को इन नामांकन पत्रों की जांच करेंगे हालांकि यदि इसी बीच कोई प्रत्याशी अपना नाम वापस देना चाहता है तो उसकी अंतिम तारीख 9 नवंबर होगी। ठीक इसी दिन चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को सिंबल भी प्रशासन की तरफ से अलॉट कर दिए जाएंगे।

प्रत्याशियों के लिए जारी हुए 193 चुनावी सिंबल

आपको बता दे कि चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के लिए 193 चुनावी सिंबल निर्धारित किए हैं। यह सब कुछ होने के बाद 25 नवंबर को राजस्थान में मतदान होगा और 3 दिसंबर को मतगणना। आपको बता दे कि जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट को 10 और एससी एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट को 5 हजार रुपए जमानत राशि देनी होगी। भले ही नामांकन रैली में प्रत्याशी हजारों लोगों की भीड़ लेकर आ जाए लेकिन केवल तीन गाड़ियां ही रिटर्निंग ऑफिसर के ऑफिस के 100 मीटर के अंदर जा सकेगी। चुनाव लड़ने वाले कैंडिडेट के साथ केवल चार अन्य लोग रिटर्निंग ऑफिसर के रूम में जा सकेंगे। नामांकन सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।

जानिए पायलट से लेकर वसुंधरा तक...कब करेंगी नामांकन

आपको बता दे कि कोई भी कैंडिडेट ज्यादा से ज्यादा दो निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ सकता है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 का प्रचार 23 नवंबर की शाम 5 बजे थम जाएगा। हालांकि अभी तक कांग्रेस और भाजपा दोनों में ही पूरे उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हो पाई है ऐसे में अब नेताओं का नाम लिस्ट में होता है तो उन्हें प्रचार के लिए समय भी कम मिलेगा। वही आपको बता दे की 31 अक्टूबर को सचिन पायलट, 2 नवंबर को सतीश पूनिया, 3 नवंबर को राजेंद्र राठौड़ और 4 नवंबर को वसुंधरा राजे और राज्यवर्धन सिंह जैसे दिग्गज नेता अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर