कैंसर को मात देकर वैष्णो देवी गया था परिवार, लेकिन पति-पत्नी की रास्ते में मौत और बच्चे सीरियस

जयपुर का एक परिवार पिता की कैंसर की बीमारी ठीक होने के बाद वैष्णो देवी दर्शन करने के लिए गया था। मां से मन्नत मांगी थी कि ठीक होने पर पूरा घर दरबाद में आएगा। लेकिन घर लौटते वक्त हरियाणा में कार का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें पति-पत्नी की मौत हो गई। 

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 30, 2023 4:34 AM IST

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर से दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां का रहने वाला एक परिवार कैंसर की बीमारी ठीक होने के बाद वैष्णो देवी दर्शन करने के लिए गया था। जब परिवार दर्शन करके वापस लौट रहा था तो इस दौरान उनकी कार का हरियाणा के रोहतक में एक्सीडेंट हो गया। यह एक्सीडेंट इतना ज्यादा भीषण था कि कार सवार पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि उनके तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल पति और पत्नी का शव जयपुर पहुंच चुका है जबकि तीनों बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं।

देवी मां का दर्शन कर घर लौट रहा था परिवार, लेकिन...

परिजनों ने बताया की राजधानी जयपुर में पीतल फैक्ट्री के पास रहने वाले गोविंद अग्रवाल अपनी पत्नी रेणु अग्रवाल और तीनों बच्चों के साथ वैष्णो देवी गए थे इसी दौरान यह हादसा हुआ। जिसमें गोविंद और उनकी पत्नी रेणु की तो मौत हो गई। जबकि बेटी शिप्रा, हर्षा और दिव्यम का अस्पताल में इलाज जारी है।

कैंसर से ठीक होने की बेटियों ने मांगी थी वैष्णो देवी से मन्नत

गोविंद को पिछले लंबे समय से कैंसर की बीमारी थी। करीब 1 साल पहले ही उनका ऑपरेशन हुआ था। इसलिए ही दोनों बेटियों ने वैष्णो देवी के दर्शन करने की मन्नत मांगी थी। करीब 5 दिन पहले पूरा परिवार दर्शन करने के लिए निकला था। लेकिन वापस लौटते समय आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी और पूरा हादसा हुआ।

हीरे-जवाहरत का करते थे कारोबार

परिजनों ने बताया कि गोविंद वैसे तो त्रिपोलिया बाजार इलाके के रहने वाले हैं लेकिन वर्तमान में वह पीतल फैक्ट्री के पास रह रहे थे। गोविंद खुद तो जवाहरात का काम करते थे लेकिन उनकी दोनों बेटियां बेंगलुरु की एक बड़ी प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रही थी। फिलहाल पूरी घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है।

Share this article
click me!