
दौसा. राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक है। भले ही अभी तक राजनीतिक पार्टियों ने अपने सभी उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की हो लेकिन नेताओं ने तो अभी से ही अपने वोटर को लुभाने जतन करना शुरू कर दिए हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के दौसा जिले से सामने आया है। जहां के विधायक ओमप्रकाश हुड़ला अपनी महवा विधासभा में वह अपने वोटर्स को रुपए बांट रहे हैं। जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
हुड़ला पानी लेकर जा रही एक लड़की को रुपए दे रहे...
एक वीडियो में देखा जा सकता है कि हुड़ला पानी लेकर जा रही एक लड़की को रुपए दे रहे हैं जबकि दूसरे वीडियो में हुड़ला एक महिला सफाई कर्मचारी को रुपए बांट रहे है। दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब प्रशासन भी हरकत में आया है। जो अब जल्द ही हुड़ला को इस मामले में नोटिस देंगे।
अचार सहिंता और सारे नियम कायदे ताक पर रखे
हालांकि हुड़ला का इन वीडियो के लिए कहना है। कि ऐसा कुछ भी नही है। लेकिन लोगों का आरोप है कि हुड़ला लोगों को रुपए देकर आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे है। आपको बता दें कि साल 2013 में हुड़ला ने महवा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की लेकिन 2018 में वह चुनाव हार गए। इसके बाद निर्दलीय चुनाव लड़ा और कांग्रेस को समर्थन दे दिया। वर्तमान में कांग्रेस पार्टी ने उन्हें टिकट दिया। हाल ही में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के साथ इनके ठिकानों पर भी ईडी की रेड पड़ी थी।
वीडियो में देखिए कैसे विधायक जी सरेआम बांट रहे पैसा…
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।