पाकिस्तानी लड़कियों को दिए इंडियन आर्मी के सीक्रेट, पाक गर्ल की खूबसूरती पर था फिदा

राजस्थान के पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की दो लड़कियों के हुस्न के जाल में फंस चुका था। वह भारत की सेना के सीक्रेस इन हैंडलर्स को दे रहा था।

बीकानेर. राजस्थान पुलिस की इंटेलीजेंस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बीकानेर के बॉर्डर इलाके के बज्जू गांव में दबिश एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस युवक का नाम नरेंद्र है। जो राजस्थान में रहकर पाकिस्तानी लड़कियों के संपर्क में था। केवल इतना ही नहीं नरेंद्र उन्हें भारतीय सेना के वाहनों और जवानों के फोटो वीडियो भी भेजता था। अब तक की इन्वेस्टीगेशन में सामने आया है कि नरेंद्र पूनम बाजवा और सुनीता नाम की लड़कियों की दो फेसबुक आईडी से जुड़ा हुआ था जो पाकिस्तान की रहने वाली है हालांकि इन दोनों का नाम हकीकत में कुछ और ही है।

शादी के जाल में फंसकर उगलने लगा था सारे राज

Latest Videos

नरेंद्र बीकानेर में ही एक बाइक की कंपनी में काम करता था। सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती पाकिस्तान की रहने वाली सुनीता और पूनम नाम की लड़कियों से हुई। दोनों ही लड़कियां लगातार नरेंद्र से चैट और व्हाट्सएप कॉल के जरिए बात करने लगी। और फिर नरेंद्र को अपने जाल में फंसा लिया। पूनम ने नरेंद्र को शादी करने की बात भी कही जिसके चलते वह विश्वास में आ गया और फिर सुनीता और पूनम के कहने पर दोनों को सेना के वाहनों और अन्य फोटो भेजने लगा।

एक लड़की बोली वो रिपोर्टर तो दूसरी ने कहा वो सैनिक है...

पुलिस इंटेलिजेंस की माने तो नरेंद्र पिछले दो साल से पूनम के संपर्क में था। पूनम ने उसे कहा कि वह बीएसएफ में नौकरी करती है और वर्तमान में बठिंडा रह रही है। वहीं दूसरी लड़की सुनीता ने नरेंद्र को कहा था कि वह दैनिक भास्कर संस्थान की लोकल रिपोर्टर है ऐसे में सुनीता को रिपोर्टर समझकर नरेंद्र कई जानकारियां भेजने लगा। पुलिस को लगातार इनपुट मिल रहा था जिसके बाद उन्होंने नरेंद्र के नंबर को ट्रेस करके पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा...' इशारों-इशारों में PM Modi ने केजरीवाल पर कसा सबसे बड़ा तंज
Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत
सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS
महाकुंभ 2025 में क्यों खोले जा रहे 5 स्कूल, आखिर कौन करेगा यहां पर पढ़ाई । Mahakumbh 2025