आम आदमी पार्टी के लिए फिर तगड़ा झटका: एक और AAP नेता हुआ गिरफ्तार...टेंशन में अरविंद केजरीवाल

Published : Oct 30, 2023, 11:04 AM IST
Arvind Kejriwal in tension

सार

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी भी मैदान में है। कई जगहों पर वह अपने प्रत्याशी मैदान में उतार चुकी है। इसी बीच राजस्थान में खानपुर विधानसभा सीट प्रत्याशी दीपक सोनी को पुलिस ने फ्रॉड के एक केस में गिरप्तार किया है।

झालावाड़, आम आदमी पार्टी ने देर रात तीसरी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 16 उम्मीदवार मैदान में उतारे गए हैं। इससे पहले जो दो लिस्ट जारी की गई थी उसमें 44 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया था। लेकिन इस लिस्ट के जारी होने से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल टेंशन में आ गए हैं। उनकी पार्टी के एक उम्मीदवार को राजस्थान से हैदराबाद पुलिस उठाकर ले गई है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है, लेकिन जल्द ही उसे अरेस्ट करने की तैयारी की जा रही है। जबकि आज से नॉमिनेशन प्रोसेस शुरू हो गया है जो छह नवम्बर तक ही जारी रहेगा। इस बीच अगर नॉमिनेशन नहीं भरा गया तो परेशानी उठानी पड़ सकती है।

टिकट से पांच दिन पहले ही गायब हुई आप प्रत्याशी

दरअसल राजस्थान के झालावाड़ जिले की खानपुर विधानसभा सीट का यह मामला है। हाल ही में आप पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी की थी जिसमें खानपुर इलाके में रहने वाले ज्वैलर दीपेश सोनी को वहीं से टिकट दिया गया हैं। लेकिन पांच दिन पहले अचानक दीपेश सोनी लापता हो गए। घर नहीं लौटे तो परिवार ने तलाश शुरू की। नहीं मिले तो नजदीक ही स्थित पनवाड़ थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मिसिंग रिपोर्ट दर्ज की और तलाश शुरू कर दी।

राजस्थान पुलिस ने हैदराबाद से आप नेता को पकड़ा

पता चला कि दीपेश सोनी की लोकेशन हैदराबाद में मिली। हैदराबाद में बशीरपुर थाना पुलिस की गिरफ्त में दीपेश सोनी के होने के बारे में जानकारी मिली तो पुलिस वहां पहुंची। पता चला कि पुलिस ने दीपेश सोनी को फ्रॉड के एक केस में पकड़ा है। दीपेश ने हैदराबाद में रहने वाले एक ज्वैलर को नकली सोने के जेवर बेच दिए थे। ज्वैलर ने सोना गलाया तो पता चला कि उसमें उपर की परत सोने की थी और नीचे तांबा भरा हुआ था। काफी समय से दीपेश की तलाश की जा रही थी।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर