बेटे से मिलने की जल्दी में एक गलती कर बैठी मां और चली गई जान, डरावनी थी घटना...

बीमार बेटे से मिलने के लिए गलत ट्रेन में चढ़ गईं मां, चलती ट्रेन से कूदने में गई जान। झालावाड़ के भवानीमंडी स्टेशन पर हुआ हादसा।

झालावाड़ (राजस्थान). झालावाड़ जिले के भवानीमंडी रेलवे स्टेशन के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक महिला की जान चली गई। घटना मकर संक्रांति के दिन की है, जब मध्य प्रदेश के रतलाम निवासी संगीता बाई गलती से गलत ट्रेन में सवार हो गईं। अपने बीमार बेटे से मिलने जा रही संगीता ने घबराहट में चलती ट्रेन से छलांग लगा दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। एमपी से आए परिवार के लोगों ने कल रात शव अपने कब्जे में लिया है और उसे लेकर एमपी रवाना हुए हैं। बेटा एमपी के उज्जैन में था। लेकिन उससे मिलने के चक्कर में वह ट्रेन से राजस्थान आ पहुंची और फिर जल्दबाजी में जान गवां बैठी।

उज्जैन में अपने बीमार बेटे से मिलने के लिए निकली थी मां

रेलवे पुलिस के मुताबिक, संगीता बाई उज्जैन में अपने बीमार बेटे से मिलने के लिए यात्रा कर रही थीं। झालावाड़ जिले के भवानीमंडी रेलवे स्टेशन पर खड़ी दो ट्रेनों में से वह गलती से दूसरी ट्रेन में चढ़ गईं। जब ट्रेन भवानीमंडी स्टेशन के पास पहुंची, तब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ। यह जानने के बाद वह घबरा गईं और तुरंत ट्रेन से उतरने की जिद करने लगीं। ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों ने उन्हें शांत कराने और अगले स्टेशन पर उतरने की सलाह दी। लेकिन घबराहट के कारण वह उनकी बात मानने को तैयार नहीं हुईं। जैसे ही ट्रेन भवानीमंडी स्टेशन के पास धीमी हुई, उन्होंने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। यह देखकर सहयात्री हैरान रह गए और तुरंत रेलवे प्रशासन को सूचना दी।

Latest Videos

आरपीएफ के जवानों की सूझबूझ भी नहीं बचा सकी जान

अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित घटना के तुरंत बाद रेलवे सुरक्षा बल यानी आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल संगीता को भवानीमंडी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। आरपीएफ ने संगीता के दस्तावेजों के आधार पर उनकी पहचान की और परिजनों को इस दुखद घटना की सूचना दी। आज उनका शव परिवार के हवाले किया गया है।

कोटा में अब फांसी नहीं गोली से खुद को उड़ाया, खोपड़ी फटते ही खून से सन गई बॉडी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

मृत्युकुंभ वाले बयान पर देश से माफी मांगे ममता बनर्जी, Jagdambika Pal ने क्या कहा...
ममता बनर्जी के मृत्युकुंभ वाले बयान पर Dimpal Yadav ने क्या कहा-सुनिए
महाकुंभ को मृत्युकुंभ बताने वाली ममता बनर्जी इस्लाम पर सवाल उठा सकती हैं? Manjinder Singh Sirsa
ममता बनर्जी ने कहा- 'कुंभ नहीं मृत्युकुंभ', Premanand Puri बोले- ममता खान नाम रख लो
'मृत्युकुंभ कहकर ममता बनर्जी ने किया हिंदुओं का अपमान, सच्चे हिंदू हो तो विरोध करोः Suvendu Adhikari