डर के बीच मुस्कुराई जिंदगी, बच्चे के लिए मौत से लड़ गई मां, जानें पूरी बात

दुनिया में अगर किसी का रिश्ता सबसे ज्यादा मजबूत होता है। वो एक मां और बच्चे का होता है। मां अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार होती है। ऐसा ही एक कहानी राजस्थान के बारां जिले की है, जहां एक औरत ने मौत को ठेंगा दिखाकर बच्चे को जन्म दिया।

बारां जिले में महिला का प्रसव। राजस्थान के बारां जिले के किशनगंज इलाके में भारी बारिश के कारण करवरी खुर्द और हथियादह की पुलिया टूट गई है, जिससे सैकड़ों लोग फंस गए हैं। पिछले 20 घंटों में स्थानीय लोगों की स्थिति बेहद गंभीर हो गई थी। प्रशासन और रेस्क्यू टीम ने तत्परता दिखाते हुए नदी पार करने की व्यवस्था की और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

इस मुश्किल घड़ी में एक गर्भवती महिला के प्रसव की स्थिति ने सभी को चिंतित कर दिया। रामकथा बाई नामक महिला का प्रसव नदी किनारे हुआ, जिसके पति का नाम ललित कुमार है। सहरिया जाति से संबंध रखते हैं और दौलतपुर के रहने वाले है।

Latest Videos

जानें कैसे महिला का हुआ प्रसव

SDRF की B3 रेस्क्यू टीम, स्थानीय महिलाएं और चिकित्सक ने मिलकर आपातकालीन स्थिति में महिला की मदद के लिए पहुंचे। टीम ने नदी के किनारे ही सुरक्षित तरीके से प्रसव कराया। मेडिकल टीम ने महिला को जरूरी सहायता प्रदान की और नवजात शिशु को भी सुरक्षित रखा।

बच्चे के लिए मौत से लड़ गई मां

स्थानीय ग्रामीणों का कहना था यहां बुनियादी सुविधाओं का ही अभाव है। गर्भवती महिला को बच्चों के लिए मौत से जंग करनी पड़ी। बारां जिला  प्रशासन ने पुलिया मरम्मत का आश्वासन दिया है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। नवजात के पिता ललित ने कहा हमें लगा था हम बच्चे और मां दोनों को खो देंगे , लेकिन रेस्क्यू टीम और गांव वालों की मदद से अब जिंदगी मुस्कुरा रही है।

ये भी पढ़ें: कौन हैं यह महिला विधायक, जनता के लिए ले लिया पंगा, काम ऐसा जो किसी नहीं किया

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah