राजस्थान में उदयपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक तेदुंए ने 10 साल के बच्चे पर हमला कर दिया, जिसके मौके पर ही मौत हो गई।
उदयपुर में लेपर्ड ने किया हमला। राजस्थान में उदयपुर के फलासिया थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिछीवाड़ा में एक लेपर्ड ने स्कूल जा रहे 10 साल के मासूम को मार दिया। हादसे के वक्त बच्चे के साथ उसका भाई भी था और एक महिला रिश्तेदार भी थी लेकिन दोनों बच गए। जानकारी के अनुसार पिपली फला निवासी शिवकुमार खराडी शुक्रवार सुबह 7 बजे भाई के साथ स्कूल जाने के लिए निकला था। मृतक 5वीं कक्षा का छात्र था। जबकि उसका बड़ा भाई प्रेम भी गांव की ही सरकारी स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ता था।
मृतक और उसका बड़ा भाई अपनी एक महिला रिश्तेदार के साथ स्कूल जाने के लिए निकल गए। इसी बीच गोपा माता तालाब के पास में अचानक एक लेपर्ड आया और उसने छोटे भाई पर हमला किया। इस दौरान उसने मासूम को बुरी तरह से नोंच लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, शिवकुमार को बचाने की कोशिश की गई लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।
पहले भी लेपर्ड बना चुका है शिकार
जिस इलाके में शिवकुमार और उसका परिवार रहता है वहां करीब 50 मकान है। इन सभी लोगों को अपने किसी भी काम के लिए जंगलों के रास्ते ही जाना पड़ता है। गांव की स्कूल में पढ़ने वाले करीब 25 बच्चे इसी रास्ते से आते जाते हैं। घटना के बाद सभी के परिवार में दहशत है। बता दें कि इससे पहले 23 जून 2024 को भी इसी इलाके के एक अधेड़ उम्र की महिला जिसका नाम लक्ष्मी लाल था। उस पर भी लेपर्ड ने हमला किया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी। एक्सपर्ट बताते हैं कि जंगल में शिकार न मिलने या फिर शिकारियों द्वारा वन्य जीवों को परेशान करने की वजह से खाने की तलाश में इंसानी बस्ती के तरफ आते हैं।
ये भी पढ़ें: साथी को सबक सिखाने चाकू लेकर स्कूल आया 10वीं का छात्र, मौका मिलते ही कर दिया…