सार

दो क्लासमेट के बीच हुई मामूली बहस ने खतरनाक रूप अख्तियार कर लिया, जिसमें एक छात्र ने अपने साथ को चाकू से मारकर लहूलुहान कर दिया। मामला राजस्थान के उदयपुर का है।

उदयपुर के स्कूल में चाकूबाजी। उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में स्थित भटियानी चौहट्टा के आर्य समाज सरकारी स्कूल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां 10 वीं कक्षा में पढ़ने वाले 2 छात्रों के बीच मामूली कहासुनी हो गई। इसके बाद  आरोपी स्टूडेंट ने गुस्से में आकर क्लासमेट पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में देवराज नाम का लड़का बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में  नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना की सूचना मिलने पर सूरजपोल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जहां उन्होंने तफ्तीश शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी छात्र की तलाश शुरू कर दी गई है, जिसका नाम अयान बताया जा रहा है, जो हादसे के बाद से फरार चल रहा है। चाकूबाजी की इस खबर ने स्कूल और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। गंभीर स्थिति पैदा होने के बाद स्कूल प्रशासन भी अपनी तरफ से सुरक्षा के उपायों को सख्त करने पर विचार कर रहा है।

(डरी सहमी प्रिंसिपल)

बालोतरा में सिरफिरे ने स्कूल में घुसकर किया हमला

इससे पहले बीते महीने बालोतरा में हुए एक अन्य घटना में सरकारी स्कूल के टीचर्स पर चाकू से जानलेवा हमले का मामला सामने आया था। वहां एक सिरफिरे ने प्रधानाचार्य और एक अध्यापक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया था। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के बाद पीड़ितों को नाहटा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, स्थिति में सुधार न होने की वजह से उन्हें हायर सेंटर जोधपुर रेफर कर दिया गया था।

हमलावर के हाथों में चाकू के अलावा पेट्रोल भी मौजूद

रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर के हाथों में चाकू के अलावा पेट्रोल भी था। उसने स्कूल में घुसते के साथ ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया था। ऐसी स्थिति में प्रिंसिपल और अन्य टीचर को सामने आना पड़ा और बड़ा हादसा हो गया।

ये भी पढ़ें: बांसवाड़ा के नहर में गिरी स्कूल बस, मच गई चीख-पुकार, जानें कैसे हुआ हादसा?