उदयपुर में नशे में धुत आरोपी ने महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार करने पर बोला कि उसे लगा कि वह शिव का अवतार है और हत्या के बाद महिला को फिर से जिंदा कर देगा।
राजस्थान। प्रदेश में हत्या का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। उदयपुर के सायरा थाना इलाके में एक नशेड़ी ने वृद्ध महिला को पीट-पीटकर जान से मार देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो चौकाने वाली बात सामने आई है।
मैं भगवान शिव का अवतार…
एसपी भूवन भूषण यादव ने बताया कि आरोपी प्रताप सिंह नशे का आदी है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शराब के नशे में उसके मन में ऐसा विचार आया कि वह भगवान शिव का अवतार है। वह किसी को भी मारकर दोबारा जीवित कर सकता है। बस महिला की हत्या कर फिर से जिंदा करने के इरादे से आरोपी ने महिला की हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें. Murder in Alwar: नशा करने से रोकने वाली मां को मौत आने तक पीटता रहा बेटा
वीडियो बनाते रहे तमाशबीन, हिरासत में लिए गए
महिला को जिस वक्त नशेड़ी लाठियों से पीट रहा था उस दौरान पास में ही एक व्यक्ति और दो अन्य नाबालिग बकरी चरा रहे थे। उन्होंने घटना का वीडियो बना लिया लेकिन इन तीनों ने मारपीट कर रहे आरोपी को रोकने का प्रयास नहीं किया।
ये भी पढ़ें. Murder in Bareilly: लड्डू नहीं दारू पिलाओ, बेटे का बर्थडे है...मना किया तो रॉड से पीटकर मार डाला
पीहर जाने के लिए घर निकली थी महिला
एसपी भुवन भूषण ने बताया कि मृतक महिला अपने पीहर जारोली जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन बीच रास्ते में ही प्रताप सिंह मिल गया जोकि पूरी तरह से शराब के नशे में धुत था। महिला को नशेड़ी ने खेतमें ही रोक लिया और पीटने लगा और उसकी हत्या कर दी। बाद में मृतक महिला के परिजनों को सूचना मिली कि महिला खेत में खून से लथपथ पड़ी है। जब तक परिजन पहुंचे महिला की मौत हो चुकी थी।
देर शाम एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें आरोपी प्रताप सिंह महिला को पीटता हुआ नजर आया। इसके बाद मृत महिला के बेटे ने पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी। इस मामले में मुख्य आरोपी समेत एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है। जबकि दो बाल अपचारी को हिरासत में लिया गया है।