फ्रेंडशिप डे से पहले दो दोस्तों ने आखिर क्यों कर ली खुदकुशी, इंस्टाग्राम पर रील डाल फंदे पर लटके

Published : Aug 06, 2023, 04:34 PM ISTUpdated : Aug 07, 2023, 03:40 PM IST
AJMER SUICIDE

सार

अजमेर में दो दोस्तों ने फ्रेंडशिप डे से ठीक एक दिन पहले मौत को गले लगा लिया। दोनों ने इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट करने के बाद फंदे से लटककर अपनी जान दे दी।

राजस्थान। फ्रेंडशिप डे पर बुरी खबर सामने आई है। अजमेर में दो दोस्तों ने एक साथ पेड़ से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना जिले के अरांई क्षेत्र के रामपुरा काला तालाब गांव की है। दोनों दोस्तों ने इंस्टाग्राम पर साथ जीने मरने की पोस्ट डाली और फिर मौत को गले लगा लिया। आखिर दोनों ने ऐसा क्यों किया यह परिजनों के अब तक समझ नहीं आ रहा है। 

ग्रामीण और परिजन भी नहीं समझ पा रहे जान देने का कारण
अजमेर जिले की अरांई तहसील क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां दो दोस्तों की ऐसी कहनी सामने आई है जो उनकी मौत के बाद भी ग्रामीणों और परिजनों के समझ नहीं आ रही है। गांव में बचपन से एक-साथ पले बढ़े राम अवतार और मुकेश के बीच गहरी दोस्ती थी। साथ स्कूल जाने के साथ ही दिनभर वे साथ ही घूमते फिरते थे। लेकिन शनिवार को दोनों ने एक साथ खुदकुशी कर ली।

ये भी पढ़ें. जबलपुर में कारोबारी की बेटी ने 13 मंजिल से कूद किया सुसाइड, जयपुर से साइकोलॉजी की पढ़ाई कर लौटी थी

सुसाइड से पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया
राम अवतार और मुकेश के बीच गहरी दोस्ती थी। दोनों ने फ्रेंडशिप डे के एक दिन पहले ही सुसाइड करने का मन बना लिया। दोनों ने इंस्टाग्राम पर भी स्टोरी पोस्ट कर साथ जीने मरने का दंभ भरते दिखे। इसके बाद पेड़ पर फंदे से लटककर जान दे दी।

ये भी पढ़ें. कोच्चि में INS Vikrant पर मिला 19 वर्षीय नाविक का शव, आत्महत्या की आशंका

पहले भी कर चुके दोस्ती के कई पोस्ट
राम अवतार और मुकेश ने अपनी गहरी दोस्ती को लेकर पहले भी इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट किए हैं। इन पोस्ट में भी दोनों अपनी दोस्ती की मिसाल दी है। अरांई थाना प्रभारी भंवर सिंह राव और किशनगढ़ उप अधीक्षक जरनैल सिंह ने परिजनों की मौजूदगी में शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टार्टा के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

दोनों ने क्यों की खुदकुशी
राम अवतार और मुकेश की बीच अच्छी दोस्ती थी। दोनों का किसी से कोई विवाद भी नहीं था। उनकी दोस्ती से परिजनों को भी कोई परेशानी नहीं थी तो ऐसा क्यों हुआ की दोनों ने खुदकुशी कर ली। आखिर जान देने के पीछे क्या कहानी हो सकती है। ये अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची