कौन है भरतपुर की ये महिला कॉन्स्टेबल जिसने कनाडा में मचाया धमाल, हासिल की ये उपलब्धि

राजस्थान की महिला कॉस्टेबल संजू उपाध्याय ने कनाडा वर्ल्ड फायर गेम्स में दो सिल्वर मेडल जीत कर देश का नाम रोशन किया। उसने बॉडी बिल्डिंग और ओपेन इवेंट में दो सिल्वर मेडल जीते हैं।

राजस्थान। अब प्रदेश की बेटियां घर में केवल चूल्हा-चौका ही नहीं दफ्तर भी संभाल रही हैं। सरकारी नौकरियों में भी उनकी भागीदारी बढ़ रही है, फिर चाहे बात सेना या पुलिस की ही क्यों न। राजस्थान की ही एक महिला महिला कॉन्स्टेबल ने कनाडा में देश का नाम रोशन किया है। हाल ही में कनाडा में हुए वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स में संजू ने बॉडी बिल्डिंग में 2 सिल्वर मेडल हासिल किए हैं। 

बेटे के जन्म के बाद बॉक्सिंग शुरू की
भरतपुर जिले की महिला कॉन्स्टेबल संजू उपाध्याय साल 2006 में राजस्थान पुलिस में भर्ती हुईं। साल 2011 में उनकी शादी पति चंद्रप्रकाश से हो गई। शादी के बाद पति ने और सास लक्ष्मी ने उन्हें नौकरी करने के लिए सपोर्ट किया। नौकरी के दौरान साल 2014 में संजू को एक बेटा भी हो गया। इसके बाद संजू का इंटरेस्ट गेम की तरफ बढ़ता गया। पुलिस की नौकरी करते हुए ही संजू को बॉक्सिंग करना अच्छा लगने लगा। साल 2017 से 2020 तक बॉक्सिंग की खिलाड़ी भी रहीं और घरेलू प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।

Latest Videos

ये भी पढ़ें। भारत के नीरज चोपड़ा बने दुनिया के no. 1 भाला फेंकने वाले एथलीट, शैली और ललिता बाबर भी वर्ल्ड रैंकिंग को टॉप कर देश का नाम कर चुकी हैं रोशन

कनाडा में संजू ने जीते दो सिल्वर मेडर
संजू का चयन हाल ही में कनाडा में चल रहे वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स के लिए हुआ। यहां उसके साथ 138 देशों के पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया। संजू ने बॉडी बिल्डिंग और ओपन इवेंट में पार्टिसिपेट करते हुए 2 सिल्वर मेडल अपने नाम किए। 

ये भी पढ़ें।  पैसा नहीं था तो मजदूर पिता ने बेटी के लिए सीमेंट से बना दिए डंबल, इन्हीं से राजस्थान की इस खिलाड़ी ने जीते पदक

फैमिली के सपोर्ट से मिली कामयाबी
संजू बताती हैं कि कभी ऐसा नहीं सोचा था कि वह खेल में इतना आगे बढ़ेंगी। जब वह खेलती थीं तो उनकी सांस लक्ष्मी ही बेटे का ध्यान रखती थी। इसके अलावा पति जो कि असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर हैं उन्होंने भी अपनी पत्नी संजू का काफी ज्यादा सपोर्ट किया। मेडल जीत कर गांव लौटने पर संजू का जोरदार स्वागत किया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh