भीलवाड़ा में बालिका से गैंगरेप और मर्डर के विरोध में चल रहे धरना-प्रदर्शन में शामिल गुर्जर नेता विजय बैंसला ने सरकार को चेतावनी दी है। बैंसला ने कहा है कि बालिका के परिजनों को इंसाफ मिलना चाहिए। यह भी कहा कि मांगें न मानी तो राजस्थान बंद करवा दूंगा।
राजस्थान। राजस्थान इस समय आक्रोश की आग में उबल रहा है। भीलवाड़ा में बालिका से गैंगरेप कर जिंदा भट्टी में झोंक देने के मामले में राजनीतिक दलों के साथ जनता और सामाजिक संगठनों ने भी विरोध के स्वर तेज कर दिए हैं। भीलवाड़ा में चल रहे धरना प्रदर्शन में गुर्जर नेता विजय बैंसला ने चेतावनी दी है कि यदि मांगें न मानी गई तो राजस्थान बंद कर दिया जाएगा।
भीलवाड़ा के कोटड़ी में धरना प्रदर्शन के तीसरे दिन भाजापा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और गुर्जर नेता विजय बैंसला ने मृत बालिका के परिजनों से मुलाकात की औऱ गहरा शोक व्यक्त किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने परिजनों को इंसाफ दिलाने का आश्वासन भी दिया। दोनों नेता घटनास्थल तक भी गए।
ये भी पढ़ें. पतियों ने किया रेप-कत्ल तो पत्नियों ने लाश लगाई ठिकाने, भीलवाड़ा में जिंदा जलाई बच्ची के मामले में शॉकिंग खुलासे
सरकार की इंसाफ देने की नीयत नहीं
धरने पर बैठे गुर्जर नेता के तेवर भीलवाड़ा मामले काफी सख्त दिखे। विजय बैंसला ने कहा कि भीलवाड़ा जैसे इतने बड़े मामले में सरकार अब तक खामोश है। ऐसा लगता है कि उसकी इंसाफ देने की नीयत ही नहीं है। सरकार को चाहिए की पीड़ितों को उचित मुआवजा दे। ऐसी कोई ब़ड़ी डिमांड नहीं कर दी गई है मुख्यमंत्री से कि वे पूरी नहीं कर सकें।
ये भी पढ़ें. भीलवाड़ा गैंगरेप और मर्डर पर बोलते हुए अचानक रो पड़ीं भाजपा की ये महिला नेता, कहा- सीएम खामोश क्यों?
पीड़ित परिवार को क्या जवाब दें हम…
गुर्जर नेता विजय बैंसला ने कहा है मामले में पुलिस ने अब तक अपनी चार्जशीट तक नहीं फाइल की है। इस मामले की जांच तेजी कर आरोपियों को सजा दिलानी चाहिए। विजय बैंसला ने कहा कि पीड़ित परिवार परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वे अपनी मृत बालिका के लिए इंसाफ मांग रहे हैं। उन्हें क्या जवाब दें हम।
जल्द मांग न मानी तो राजस्थान बंद करवा दूंगा
राजस्थान के गुर्जर नेता विजय बैंसला ने कहा कि भीलवाड़ा मामले में अब तक सरकार की ओर से कोई पहल होती नजर नहीं आ रही है। सरकार जैसे पीड़ितों को इंसाफ देना ही नहीं चाहती है। बैंसला ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो पूरा राजस्थान बंद करवा दूंगा।