
Success Story: आज पूरा देश महिला सशक्तिकरण की मिसालें दे रहा है, लेकिन अगर भारतीय वायुसेना की जांबाज पायलट मोहना सिंह का जिक्र न हो, तो महिला सशक्तिकरण और महिला दिवस भी अधूरा लगेगा। राजस्थान के झुंझुनू की यह बेटी देश की पहली महिला पायलट हैं, जिन्होंने स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस को उड़ाया। भारतीय वायुसेना में स्क्वाड्रन लीडर के पद पर तैनात मोहना ने न केवल अपनी काबिलियत साबित की है, बल्कि देश की लाखों लड़कियों के लिए प्रेरणा भी बन चुकी हैं।
मोहना सिंह 2016 में भारतीय वायुसेना का हिस्सा बनीं और तभी से उन्होंने कई फाइटर जेट्स उड़ाने का गौरव हासिल किया है। वे मिग-21 सहित कई आधुनिक फाइटर जेट्स पर भी ट्रेनिंग ले चुकी हैं। जब भी भारतीय वायुसेना किसी बड़े एयर शो का आयोजन करती है, तो मोहना और उनकी टीम वहां अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत लेती हैं।
यह भी पढ़ें: Success Story: घर बैठे Youtube देखकर IAS बनी लड़की की हैरान करने वाली कहानी
22 जनवरी 1992 को राजस्थान के झुंझुनू में जन्मीं मोहना सिंह के पिता प्रताप सिंह वायुसेना से रिटायर्ड ऑफिसर हैं, जबकि उनकी मां मंजू एक शिक्षिका हैं। ऐसे में उनके भीतर बचपन से ही सेना के प्रति एक खास सम्मान और जुनून था। उनकी शुरुआती शिक्षा दिल्ली के एयरफोर्स स्कूल से हुई, जिसके बाद उन्होंने पंजाब के ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में बीटेक किया।
मोहना सिंह को यह ऐतिहासिक उपलब्धि 2019 में मिली, जब उन्होंने पहली बार स्वदेशी तेजस फाइटर जेट को उड़ाया। उनके साथ-साथ अवनी चतुर्वेदी और भावना कंठ भी भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट्स की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। मोहना सिंह राजस्थान ही नहीं, पूरे भारत की उन लड़कियों के लिए प्रेरणा हैं, जो भारतीय सेना में अपना करियर बनाना चाहती हैं। उनकी उपलब्धियां बताती हैं कि अगर कोई लड़की सेना में जाना चाहती है, तो उसके लिए कोई भी बाधा असंभव नहीं।
यह भी पढ़ें: Success Story: 20 हजार की सैलरी में घर चलता था, बिना पंखे के गर्मी में पढ़ाई, कड़ी मेहनत कर मिली बड़ी सफलता
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।