
राजस्थान के अजमेर जिले के इंटरनेशनल पुष्कर एनिमल मेले में एक से बढ़कर एक पुश देखने को मिल रहे हैं। खासकर 15 करोड़ का घोड़ा शाबाज, 11 करोड़ का घोड़ा बादल और 23 करोड़ कीमत की अनमोल भैंस फेयर में इस साल आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। हम बात करते हैं इस अनोखी बफेलो अनमोल की। इस कीमत में 25 से 30 मर्सिडीज बेंज कारें या 12 करोड़ रुपये की 2 रॉल्स रॉयस कारें खरीदी जा सकती हैं। बता दे कि मर्सिडीज कारों की कीमत ₹44.45 लाख से शुरू होकर ₹4.12 करोड़ तक जाती है।
पुष्कर मेले में आई इस भैंस को पंजाब के किसान पामिंदर गिल लेकर आए हुए हं। जिसका वजन 1500 किलो है। इस भैंसे की कीमत 23 करोड़ रुपये है। यह सुनकर वहां मौजूद हर व्यक्ति हैरान रह गया। लेकिन गिल इस भैंस को 23 करोड़ में भी बेंचने को तैयार नहीं है। उनका कहना है कि यह उनकी लिए लकी है। उसकी देखभाल में कोई कमी नहीं रखी जाती। इसका ध्यान अपने परिवार की सदस्य की तरह रखते हैं।
इस भैंस को एकदम रानी की तरह पाली जाती है। उसे खाने में रोजाना खास खाना दिया जाता है जिसमें दूध, देशी घी और ड्राई फ्रूट्स शामिल होते हैं। अनमोल रोजाना दो बार नहलाया जाता है और उसकी सरसों और बादाम के तेल से मालिश की जाती है।
बता दें कि पुष्कर का यह मेला 23 अक्टूबर से शुरू हुआ है और 7 नवंबर तक चलेगा। इस साल अब तक 3,021 जानवरों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इस मेले के बाद पु्ष्कर में धार्मिक मेला भी शुरू होगा।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।