जिंदबाद लिखने से राजस्थान में मचा हड़कंप, आचार संहिता के उल्लंघन में कलेक्टर को मिला नोटिस

राजस्थान के एक कलेक्टर के सोशल मीडिया अकाउंट से एक नेता के लिए जिंदाबाद लिखी पोस्ट वायरल होते ही हड़कंप मच गया। कलेक्टर को आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में नोटिस थमाने के साथ ही जांच शुरू कर दी गई है।

कोटा. राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है। इसी बीच सभाओं के अलावा पार्टी के समर्थक सोशल मीडिया पर भी लगातार अपने नेताओं के समर्थन में पोस्ट कर रहे हैं। लेकिन रात को कोटा में सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर हुए एक ट्वीट के बाद हड़कंप मच गया। जिसके बाद एक सरकारी कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया और उसके दो अन्य अधिकारियों को सौंप दी गई है।

प्रहलाद गुंजल जिंदाबाद

Latest Videos

आपको बता दे कि कोटा लोकसभा सीट से भाजपा से बागी होकर आए प्रहलाद गुंजल चुनाव लड़ रहे हैं। जिन्होंने अपनी नामांकन यात्रा होने के बाद एक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए वीडियो अपलोड किया। जिसके नीचे कोटा के जिला कलेक्टर के एक्स हैंडल से कमेंट लिखा था कि प्रहलाद गुंजल जिंदाबाद।

कलेक्टर ने डिलीट करवाई पोस्ट

जब पूरा मामला जिला कलेक्टर को पता चला तो उन्होंने पहले तो पोस्ट डिलीट करवाई और फिर मामले की जांच अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम कोटा जवाहरलाल जैन से करवाई। इस मामले में सूचना सहायक बृजबाला मीना को सस्पेंड कर दिया गया। वही पीआरओ रचना और एपीआरो आकांक्षा को चार्जशीट देकर 3 दिन में जवाब दिया गया है।

यह भी पढ़ें: नहीं मानी CM मोहन यादव की बात, तो प्राइवेट स्कूल को भरना होगा 2 लाख रुपए का जुर्माना

आचार संहिता का उल्लंघन

मामले में कलेक्टर की ओर से जो प्रेस बयान जारी किया गया है उसमें लिखा है कि इस तरह से राजनीतिक पोस्ट को लाइक और कमेंट करना आचार संहिता के सेवा नियमों का उल्लंघन है। इसमें सीनियर ऑफिसर के आदेशों की पालना न और गोपनीयता भंग करना का कृत्य हुआ है। जिसके लिए आप खुद जिम्मेदार हैं।

यह भी पढ़ें: शादी के घर में मौत का तांडव, उबलते हुए आलू के भागने में गिरी दो बच्चियां, एक की मौत दूसरी गंभीर

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina