जिंदबाद लिखने से राजस्थान में मचा हड़कंप, आचार संहिता के उल्लंघन में कलेक्टर को मिला नोटिस

Published : Apr 02, 2024, 04:37 PM IST
collector

सार

राजस्थान के एक कलेक्टर के सोशल मीडिया अकाउंट से एक नेता के लिए जिंदाबाद लिखी पोस्ट वायरल होते ही हड़कंप मच गया। कलेक्टर को आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में नोटिस थमाने के साथ ही जांच शुरू कर दी गई है।

कोटा. राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है। इसी बीच सभाओं के अलावा पार्टी के समर्थक सोशल मीडिया पर भी लगातार अपने नेताओं के समर्थन में पोस्ट कर रहे हैं। लेकिन रात को कोटा में सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर हुए एक ट्वीट के बाद हड़कंप मच गया। जिसके बाद एक सरकारी कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया और उसके दो अन्य अधिकारियों को सौंप दी गई है।

प्रहलाद गुंजल जिंदाबाद

आपको बता दे कि कोटा लोकसभा सीट से भाजपा से बागी होकर आए प्रहलाद गुंजल चुनाव लड़ रहे हैं। जिन्होंने अपनी नामांकन यात्रा होने के बाद एक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए वीडियो अपलोड किया। जिसके नीचे कोटा के जिला कलेक्टर के एक्स हैंडल से कमेंट लिखा था कि प्रहलाद गुंजल जिंदाबाद।

कलेक्टर ने डिलीट करवाई पोस्ट

जब पूरा मामला जिला कलेक्टर को पता चला तो उन्होंने पहले तो पोस्ट डिलीट करवाई और फिर मामले की जांच अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम कोटा जवाहरलाल जैन से करवाई। इस मामले में सूचना सहायक बृजबाला मीना को सस्पेंड कर दिया गया। वही पीआरओ रचना और एपीआरो आकांक्षा को चार्जशीट देकर 3 दिन में जवाब दिया गया है।

यह भी पढ़ें: नहीं मानी CM मोहन यादव की बात, तो प्राइवेट स्कूल को भरना होगा 2 लाख रुपए का जुर्माना

आचार संहिता का उल्लंघन

मामले में कलेक्टर की ओर से जो प्रेस बयान जारी किया गया है उसमें लिखा है कि इस तरह से राजनीतिक पोस्ट को लाइक और कमेंट करना आचार संहिता के सेवा नियमों का उल्लंघन है। इसमें सीनियर ऑफिसर के आदेशों की पालना न और गोपनीयता भंग करना का कृत्य हुआ है। जिसके लिए आप खुद जिम्मेदार हैं।

यह भी पढ़ें: शादी के घर में मौत का तांडव, उबलते हुए आलू के भागने में गिरी दो बच्चियां, एक की मौत दूसरी गंभीर

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी