राजस्थान में कुत्तों और मुर्गों पर FIR दर्ज, पुलिस ने की गिरफ्तारी की तैयारी!

अभी तक आपने इंसानों के खिलाफ पुलिस को एफआईआर करते देखा होगा। लेकिन राजस्थान में ऐसा क्या हो रहा है कि कुत्तों के बाद अब मुर्गों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। पुलिस को समझ नहीं आ रहा है कि उन्हें कैसे गिरफ्तार किया जाए।

जयपुर. राजस्थान में 2 दिन में दो ऐसी घटनाएं घटित हुई है जो पुलिस के लिए परेशानी बनी हुई है। पुलिस को यह समझ में नहीं आ रहा जिनके खिलाफ एफआईआर हुई है, उन्हें गिरफ्तार करें या उनके खिलाफ दूसरा क्या एक्शन लेवे। जिनके खिलाफ एफआईआर हुई है , वह इंसान नहीं जानवर है।

पीड़ित का आरोप कुत्तों ने भोंक कर काट खाने की धमकी दी

Latest Videos

दरअसल राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित पचपदरा थाने में एक FIR दी गई है , जो पांच आवारा कुत्तों के खिलाफ है । कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक ने यह FIR थाने में दी है । उन्होंने कहा है कि कंस्ट्रक्शन साइट पर कंपनी का जो बैनर और पोस्टर लगा हुआ था, वह कुत्तों ने देर रात फाड़ दिया। जब कंस्ट्रक्शन कंपनी पर काम करने वाले चौकीदार ने कुत्तों को भगाने की कोशिश की तो कुत्तों ने भोंक कर उसे काट खाने की धमकी दी । जिससे चौकीदार डर गया और कुछ नहीं कर पाया । इस बीच कुत्तों ने पूरे बैनर और पोस्टर फाड़ दिए और वहां से फरार हो गए। कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से पचपदरा थाने में यह शिकायत दी गई है और पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। अब पुलिस को समझ में नहीं आ रहा कि कुत्तों के खिलाफ क्या एक्शन लेवे....।

मुर्गे के खिलाफ थाने पहुंचा मामला

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नजदीक स्थित अनूपगढ़ जिले से आज सवेरे एक मुर्गा के खिलाफ थाने में शिकायत पहुंची है। मुर्गा ने 5 साल के एक बच्चे अनमोल को चोंच मार कर घायल कर दिया । अनमोल की दादी राजा देवी थाने पहुंची और पड़ोसी ताराचंद के मुर्गे को गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से की। पुलिस को एक शिकायत पत्र भी सौंपा । बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से समझाइश करने की कोशिश की । पुलिस ने ताराचंद को मुर्गे को काबू करने के लिए कहा ।

मुर्गा लोगों पर करता है जानलेवा हमला

पड़ोसियों ने कहा कि ताराचंद का मुर्गा आने जाने वाले लोगों पर हमला करता है। चोंच मार कर उन्हें घायल करता है । उसे कोई पकड़ने की कोशिश करता है तो पंजे भी मारता है । मुर्गे की यह लड़ाई सुलझाने में पुलिस को 3 घंटे का समय लगा और जब मुर्गे को बंद कराया गया तब जाकर पड़ोसी शांत हुए। पुलिस ने ताराचंद को चेतावनी देते हुए अपने मुर्गे को काबू करने के लिए कहा है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट