शादी के घर में मौत का तांडव, उबलते हुए आलू के भागने में गिरी दो बच्चियां, एक की मौत दूसरी गंभीर

शादी वाले घर में भात भरने आए एक परिवार की दो बच्चियां उबलते पानी में गिर गई। जिससे एक बच्ची की मौत हो गई। वहीं एक बच्ची गंभीर है।

बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जरा सी गलती से एक बच्ची जिंदा जल गई। जबकि दूसरी की हालत गंभीर है।‌ घटना गजनेर थाना इलाके की है। पुलिस ने बताया कि अगनेऊ गांव में रहने वाले रामदेव के घर में शादी थी। शादी में शामिल होने के लिए रामदेव के कई रिश्तेदार दूसरे गांव और शहरों से आए थे। इनमें रामदेव के एक रिश्तेदार गौरी शंकर भी आए थे और उनका पूरा परिवार भी साथ था। गौरीशंकर की पत्नी और 7 महीने की बेटी तनुजा इस शादी समारोह में शामिल हुए थे।

गोद में खिला रही थी बच्ची

Latest Videos

7 महीने की बच्ची को गोद में खिलाने के लिए परिवार की एक 8 साल की बच्ची अंकिता ने अपने साथ ले लिया और अंकिता उसे खिलाने के लिए अपने अन्य रिश्तेदारों के पास ले गई। लेकिन इस दौरान वह घर के पीछे खाना बना रहे हलवाइयों की तरफ भी चली गई।

उबलते हुए पानी में गिरी बच्चियां

हलवाइयों में से एक हलवाई ने भट्टी पर आलू उबालने के लिए रखे थे और आलू उबल चुके थे।‌ अधिकतर आलू को भगोने से बाहर निकाल लिया गया था और बाकी बचे हुए पानी को साइड में रख दिया गया था, लेकिन इसी दौरान अंकिता वहां आ पहुंची और उसका संतुलन बिगड़ गया। अंकिता और तनुजा उबलते हुए आलू के पानी में गिर गई।

तुनजा ने तोड़ दिया दम, एक बच्ची गंभीर

हलवाइयों ने तुरंत दोनों बच्चियों को बाहर निकाला और उन्हें पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया । लेकिन 80 फ़ीसदी तक झुलस चुकी 7 महीने की तनुजा ने दम तोड़ दिया।‌ जबकि 8 साल की अंकिता अस्पताल में भर्ती है।‌ उसकी हालत गंभीर है, वह भी काफी झुलस चुकी है।

यह भी पढ़ें: आग की तरह बरसेगी राजस्थान में गर्मी, 45 डिग्री के पार होगा तापमान, जानिये कौन से जिलों में रहेगी भीषण गर्मी

जुड़वा हैं दोनों बच्चियां

तनुजा के दादा ईश्वर राम ने बताया कि उसकी दो जुड़वा पोतियां थी। एक का नाम तनुजा था और दूसरे का नाम बाबूड़ी था। लेकिन अब इन जुड़वा बहनों का जोड़ा टूट गया । परिवार शादी में और भात भरने के लिए आया था, लेकिन पूरा कार्यक्रम मातम में बदल गया।‌ शादी में ना तो डीजे बजाया गया और ना ही किसी तरह के मंगल गीत गाए गए । अधिकतर रिश्तेदार भी बिना खाना खा वहां से रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें: मृत शरीर के अंगों के साथ ऐसा घिनौना काम.... राजस्थान में देर रात खुला अब तक का सबसे शर्मनाक कांड

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता