इस राज्य में दाढ़ी रखने वाले दूल्हे को नहीं मिलेगी दुल्हन, शादी से पहले पढ़ लें यह खबर

Published : Apr 02, 2024, 01:25 PM IST
Dulha Dulhan

सार

बॉवीवुड हीरो की तरह हैंडसम दिखने के लिए आजकल हर दूल्हा दाढ़ी रखता है। लेकिन राजस्थान के उदयपुर में एक समाज ने ऐसा फैसला किया है कि अगर किसी दूल्हे ने शेविंग नहीं कटवाई तो उसके साथ दुल्हन नहीं जाएगी। यानि वो या तो दाढ़ी रखे या फिर दुल्हन रखे।

उदयपुर. राजस्थान को आप हमेशा शाही शादियों के लिए तो जानते ही होंगे। लेकिन शादियों में होने वाली फिजूलखर्ची को रोकने के लिए भी यहां के हमेशा आगे रहते हैं। ऐसा ही कुछ किया है उदयपुर के मेनारिया समाज के लोगों ने। जिन्होंने निर्णय किया है कि शादी के दौरान दूल्हे को अपनी दाढ़ी पूरी साफ यानि क्लीन शेव रखनी होगी। इतना ही नहीं शादी के दौरान डीजे नहीं बजेगा और न ही शादी के पहले कोई प्री वेडिंग शूट होगा।

शादी में 11 पग और इतनी साड़ियां मिलेंगी...

दरअसल समाज की ओर से एक बैठक बुलाई गई जिसमें यह निर्णय किया गया। वही शादी या फिर मुकलावे के दौरान परिवार के अलावा अन्य किसी को पहरावनी नहीं देने का भी निर्णय इस बैठक में हुआ। और शादी के दौरान दिए जाने वाले मेरे में 11 पाग और इतनी ही साड़ियां दी जाएगी।

दूल्हा-दुल्हन को लिफाफा देने की प्रथा भी बंद

शादी से जुड़े फैसलों के अलावा निर्णय किए गए हैं कि मांगलिक कार्यक्रमों में परिवार के अन्य लोगों को लिफाफा देने की प्रथा बंद रहेगी। इतना ही नहीं शादी के दौरान पशुओं को नाचना पर भी प्रतिबंध रहेगा और दूल्हा मेवाड़ी परिधान में ही नजर आएगा।

फिजूलखर्ची रोकने के लिए समाज ने लिया फैसला

समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में बदलते जा रहे युग में धीरे-धीरे परिवारों में रिश्ते कमजोर होना शुरू हो चुके हैं। देखादेखी की होड़ में काम करने के लिए व्यक्ति पर कर्ज बढ़ता चला जाता है। इसके लिए यह सभी निर्णय किए गए हैं।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी