चाय की थड़ी पर भिड़े दो गुट, चाकू से युवक के गले और कंधे पर किए कई वार...खून से हुआ लथपथ, गई जान

Published : Aug 11, 2023, 05:14 PM IST
tea shop murder

सार

राजस्थान के बीकानेर जिले में चाय की दुकान पर दो गुट भिड़ गए। घटना में एक गुट के युवक ने दूसरे गुट के लड़के पर चाकू से कई बार हमला किया जिससे वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ा और उसकी जान चली गई।

बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले में गुरुवार रात चाय की एक दुकान पर जो हुआ वह दिल दहला देने वाला था। चाय की दुकान पर मामूली बात पर हुई कहासुनी के दौरान दो गुटों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई।इस दौरान एक गुट के कुछ लड़कों ने दूसरे गुट के युवक के गले और कंधे पर चाकू से ताबड़तोड़ इतने हमले किए कि खून का फव्वारा फूट गया। युवक जमीन पर गिर गया और पल भर में उसकी सांसें थम गईं। 

जय नारायण व्यास कॉलोनी में वारदात
हत्या की वारदात के बाद कई लोग वहां से भाग गए। घटना में घायल दो लड़कों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला बीकानेर जिले की जय नारायण व्यास कॉलोनी का है। इस वारदात के बाद से पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। 

ये भी पढ़ें. रेस्टोरेंट के खाने में नमक ज्यादा हुआ तो कर दिया कुक का मर्डर, दहला देगी जैसलमेर की ये वारदात

चाय की स्टॉल पर भिड़े दो गुट
पुलिस ने बताया कि कॉलोनी के पास स्थित चाय की एक स्टॉल पर यश और उसके कुछ साथी बैठे थे। इस दौरान कुछ लड़के वहां आए। दोनों पक्षों का किसी बात को लेकर विवाद हुआ जो काफी बढ़ गया। इस दौरान सामने वाले पक्ष ने यश और उसके साथियों पर हमला बोल दिया। यश के गले और कंधे पर ताबड़तोड़ चाकू मारे गए। मौके पर ही यश की जान चली गई। पुलिस ने बताया कि वह गंगाशहर इलाके का रहने वाला था। अपने साथियों के साथ थड़ी पर चाय पी रहा था।

ये भी पढ़ें. Gangwar in Dausa: गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर दी हत्या की धमकी, 9 घंटे बाद उसी का मर्डर…

परिजनों ने शव उठाने से इनकार किया
पुलिस ने बताया कि सुभाषपुरा इलाके में रहने वाले यश के साथी प्रियांशु को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद अब परिवार के लोगों ने बेटे का शव उठाने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक हत्यारों को पकड़ा नहीं जाएगा वे शव नहीं उठाएंगे। इस घटना के बाद अब पूरे जिले की पुलिस आरोपियों को तलाश में लगी है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज