लोन लेकर इंजीनियरिंग की, लेकिन चार साल बाद भी नहीं मिली नौकरी, युवक ने मौत को लगाया गले

कोटा में सुसाइड का मामला सामने आया है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के चार साल बाद भी नौकरी नहीं मिलने से परेशान युवक ने नहर में कूद कर सुसाइड कर लिया। 

कोटा। उसका सपना था इंजीनियर बनकर कुछ बड़ा करने का। घर वालों की तकलीफें दूर करने का। शायद इसीलिए चार लाख का लोन लेकर उसने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी उसे ढंग की नौकरी नहीं मिल सकी। हालात ये हो गए लोन की किस्त तक वह चुका नहीं पा रहा था। आखिरकार उसने मौत को गले लगा लिया।  

चार साल पहले की थी इंजीनियरिंग 
कोटा में उद्योग नगर थाना इलाके में सुसाइड का मामला सामने आया है। झालावाड़ जिले के सरकारी कॉलेज से मैकेनिकल में इंजीनियरिंग करने वाल 28 साल का राकेश नायक उत्तम नगर बोरखेड़ा इलाके का रहने वाला था। चार साल पहले उसने लोन लेकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी। उसके बाद से वह नौकरी की तलाश में भटक रहा था। एक-दो नौकरी लगी भी लेकिन कुछ ही दिनों में छूट भी गई। नौकरी नहीं मिलने से वह लगातार डिप्रेशन में जा रहा था। 

Latest Videos

ये भी पढ़ें जबलपुर में कारोबारी की बेटी ने 13 मंजिल से कूद किया सुसाइड, जयपुर से साइकोलॉजी की पढ़ाई कर लौटी थी

काम न मिलने से परेशान था राकेश
उद्योग नगर पुलिस ने बताया कि राकेश के पिता कमलेश दिव्यांग हैं और एक फैक्ट्री में काम करते हैं। उनके चार बच्चे हैं जिनमें राकेश सबसे बड़ा था। पिता कमलेश ने बताया कि राकेश नौकरी नहीं मिलने से काफी दिनों से परेशान चल रहा था। वह इंजीनियरिंग के लिए ली गई किश्तें भी नहीं जमा कर पा रहा था। जॉब नहीं लगने से काफी गुमसुम रहता था। बुधवार को भी वह एक स्कूल में काम की तलाश में ही गया था लेकिन बात नहीं बनी।

ये भी पढ़ें युवाओं की जिंदगी लील रही सट्टेबाजी, कर्ज से परेशान छात्र ने की आत्महत्या

थगेड़ नहर में मिला युवक का शव
पिता  ने बताया कि बुधवार को वह फैक्ट्री आया और बोला कि जल्द ही काम मिल जाएगा, चिंता मत करना। उसके बाद वह घर नहीं लौटा। पुलिस ने बताया कि राकेश की लाश के बारे में देर शाम पता चला। किसी ने पुलिस को बताया कि थगेड़ नहर में किसी का शव मिला है। जांच में पता चला कि शव राकेश का था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बड़े बेटे की मौत के बाद घर में मातम पसरा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui