राजस्थान सरकार से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के घर पर आज जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने दबिश दी। पुलिस टीम ने दबिश के दौरान गार्ड रूम की तलाशी ली और गार्ड से भी कुछ पूछताछ की। गुढ़ा के घर पुलिस की दबिश को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
राजस्थान। प्रदेश में लाल डायरी विवाद के बीच सरकार से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के घर पर जोधपुर पुलिस ने आज धावा बोला है. जोधपुर ग्रामीण पुलिस टीम ने आज जोधपुर के पीपाड़ थाना क्षेत्र स्थित गुढा के बंगले पर छापा मारा है। सिविल ड्रेस में आई पुलिस की टीम ने बंगले की तलाशी ली और कुछ लोगों से बातचीत के बाद वहां से रवाना हो गई। जोधपुर ग्रामीण एसपी धमेन्द्र यादव ने मामले की जानकारी दी है। गुढ़ा के बंगले पर बने गार्ड रूम की पुलिस टीम ने जांच की है।
ये है पूरा मामला
जोधपुर ग्रामीण पुलिस आज राजेंद्र गुढ़ा के बंगले की तलाशी ली। आरोप है कि इलाके से कुछ समय पहले दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर उन्हें पंजाब के अंबाला ले जाया गया। जोधपुर में भी उनके साथ रेप किया गया। पुलिस ने दोनो लड़कियों को अंबाला से दस्तयाब किया और दोनो को जोधपुर लेकर आई। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पता चला कि लड़कों ने गुढा के बंगले के गार्ड रूम में भी गंदा काम किया था। इसी मामले की पड़ताल के लिए पुलिस यहां पहुंची थी।
ये भी पढ़ें. राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी जारी कर ला दिया भूचाल, इन 3 पन्नों ने खोल दी अशोक गहलोत सरकार की पोल
एसपी धमेन्द्र यादव ने बताया कि फिलहाल गुढा की किसी तरह की भूमिका सामने नहीं आई है। फिर भी हम हर पहलू की जांच कर रहे हैं। बता दें कि कल ही राजेन्द्र गुढा ने जयपुर स्थित अपने आवास पर लाल डायरी के पन्ने सार्वजनिक किए थे। उनमें सीएम के पुत्र वैभव गहलोत पर गंभीर आरोप लगे थे।
ये भी पढ़ें. जनता को 'लाल डायरी' दिखा-दिखाकर ऐसे अशोक गहलोत सरकार का BP बढ़ा रहे बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा
लाल डायरी खोलकर गुढ़ा ने सरकार के खिलाफ खोला है मोर्चा
राजस्थान सरकार के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा पिछले कुछ दिनों से राजस्थान की सुर्खियों में बने हैं। गुढ़ा की लाल डायरी से सियासत में हाहाकार मचाहै। गुढ़ा ने बुधवार को लाल डायरी के तीन पन्ने सार्वजनिक किए थे। इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) का अध्यक्ष बनाने के लिए पैसों के लेन-देन काल आरोप था। आज गुढ़ा के बंगले पर पुलिस की दबिश से कई तरह की चर्चा तेज हो गई है।