राजस्थान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें विदेशी टूरिस्ट महिला के साथ एक युवक के द्वारा छेड़छाड़ की जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है।
राजस्थान: सोशल मीडिया एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं। वीडियो जयपुर शहर का बताया जा रहा है और इस वीडियो में गार्ड की यूनिफार्म पहने एक शख्स एक विदेशी टूरिस्ट के साथ में छेड़छाड़ करता दिख रहा है। युवक जबरदस्ती महिला को छूता दिख रहा है। इससे महिला पर्यटक असहज होती भी दिखाई दे रही है। महिला काफी देर असहज होने के बाद युवक का हाथ हटाने का प्रयास भी करती है। वहीं यह वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल इसे सीएम गहलोत और राजस्थान पुलिस को भेजा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है और युवक की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही युवक को गिरफ्तार किया जाएगा।