सौरव गांगुली की पत्नी के नाम फेसबुक पर फर्जी आइडी, 70 हजार फॉलोअर्स देख सना पहुंची सीधे थाने

Published : Feb 17, 2021, 06:05 PM ISTUpdated : Feb 17, 2021, 06:23 PM IST
सौरव गांगुली की पत्नी के नाम फेसबुक पर फर्जी आइडी, 70 हजार फॉलोअर्स देख सना पहुंची सीधे थाने

सार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओडिशी नृत्यांगना डोना ने कहा है कि उनकी एक छात्रा ने फर्जी फेसबुक पेज के बारे में उन्हें बताया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। उन्होंने कहा, ‘हां, मेरे नाम का इस्तेमाल करते हुए और दादा (सौरव) की तस्वीरों के साथ फेसबुक पर एक पेज बनाया गया है।

कोलकाता।  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली के नाम पर फेसबुक फर्जी आईडी बनाई गई है। जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस फर्जी अकाउंट में डोना और बेटी सना के साथ कई तस्वीरें फर्जी अकाउंट के जरिए साझा की गई हैं। उन्होंने कहा कि उनके असली फेसबुक अकाउंट पर कुछ ही संख्या में फॉलोअर हैं, जबकि फर्जी अकाउंट को 70,000 से अधिक लोग फॉलो कर रहे हैं।

डोना को हुई ऐसे जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओडिशी नृत्यांगना डोना ने कहा है कि उनकी एक छात्रा ने फर्जी फेसबुक पेज के बारे में उन्हें बताया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। उन्होंने कहा, ‘हां, मेरे नाम का इस्तेमाल करते हुए और दादा (सौरव) की तस्वीरों के साथ फेसबुक पर एक पेज बनाया गया है।

सना ने कहा-इससे भ्रम पैदा होता है, जो मैं नहीं चाहती
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओडिशी नृत्यांगना डोना ने कहा है कि यदि उन्होंने मेरी या दादा की तस्वीरें इस्तेमाल करते तो मुझे परवाह नहीं थी, लेकिन कई बार लोग टिप्पणी करना शुरू कर देते हैं और अन्य लोग उसे हमारी टिप्पणी समझने लगते हैं। इससे भ्रम पैदा होता है, जो मैं नहीं चाहती

PREV

Recommended Stories

Rs 1.11 लाख से सीधे Rs 3.45 लाख: आखिर किस राज्य ने MLA की सैलरी बढ़ गई इतनी ज्यादा और क्यों?
MP: पहली बार विधायक से मंत्री प्रतिमा बागरी कौन?, भाई की वजह से खतरे में कुर्सी?