52 साल की दादी को हुआ 25 साल के पोते से इश्क, परिवार छोड़ रचाई शादी!

Published : Apr 25, 2025, 12:24 PM IST
 52 year old woman marries 25 year old grandson love story third marriage

सार

Unique Love Story: अंबेडकरनगर में ५२ वर्षीय महिला ने २५ वर्षीय युवक से तीसरी शादी रचाकर सबको चौंका दिया। समाज ने किया बहिष्कार, पति ने लगाया हत्या की साजिश का आरोप।

grandmother marries younger man: प्यार कब, कहां और किससे हो जाए, इसका कोई ठिकाना नहीं। उम्र, रिश्ता और समाज की मर्यादाएं इस भावना के आगे अक्सर कमजोर पड़ जाती हैं। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले से सामने आया है, जहां एक 52 वर्षीय महिला ने अपने पोते जैसे लगने वाले 25 वर्षीय युवक के साथ भाग कर शादी कर ली।

तीसरी बार बनी दुल्हन, अबकी बार पोते जैसे युवक से की शादी

52 साल की इंद्रावती ने अपने जीवन में तीसरी बार शादी की, लेकिन इस बार जिस युवक को जीवनसाथी बनाया, वह उसकी उम्र से आधा और रिश्ते में पोते जैसा है। पति से दूरी बढ़ने के साथ ही इंद्रावती की नजदीकियां अपने पड़ोस में रहने वाले युवक आजाद से बढ़ने लगीं, जो उम्र में 25 साल का है।

रिश्ते की मर्यादा तोड़ मंदिर में रचाई शादी

दादी-पोते जैसे रिश्ते को दरकिनार कर दोनों ने गांव के ही गोविंद साहब मंदिर में शादी कर ली, समाज के फैसलों को पूरी तरह नजरअंदाज करते हुए। शादी की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और समाज ने एक सुर में दोनों के सामाजिक बहिष्कार का निर्णय लिया।

पति का दावा – पत्नी ने बनाई थी पूरे परिवार को मारने की साजिश

महिला के पति चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर उसे और बच्चों को ज़हर देकर मारने की योजना बनाई थी। गांव वालों ने जब मामले की शिकायत लहटोरवा पुलिस चौकी में की, तब तक दोनों अपने फैसले पर अडिग हो चुके थे और शादी कर चुके थे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ