UP में चूहे के बाद अब डॉग का क्रूरता से मर्डर, मालिकन का रो-रोकर बुरा हाल, 12 साल पहले सड़क से उठाकर लाई थीं

Published : Apr 20, 2023, 08:10 AM IST
pet dog killed Pilibhit

सार

उत्तर प्रदेश में चूहे के बाद अब एक पालतू डॉग की हत्या का मामला मीडिया की सुर्खियों में है। पीलीभीत में एक पालतू कुत्ते को पड़ोसी ने गोली मार दी। इस घटना के बाद से मालिकन सदमे में है। पड़ोसी युवक के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है।

पीलीभीत. उत्तर प्रदेश में चूहे के बाद अब एक पालतू डॉग की हत्या का मामला मीडिया की सुर्खियों में है। पीलीभीत में एक पालतू कुत्ते को पड़ोसी ने गोली मार दी। इस घटना के बाद से मालिकन सदमे में है। वो मरा हुआ डॉग लेकर पुलिस थाने पहुंची और पड़ोसी युवक के खिलाफ FIR दर्ज कराई। पुलिस ने डॉग का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामला पूरनपुर थाना क्षेत्र के किरण विहार कॉलोनी का है।

पुलिस के अनुसार, किरण विहार कॉलोनी में नीलम जैन अपने पति नीरज जैन के साथ रहती हैं। नीलम जैन सोमवार देर रात अपने कुत्ते का शव लेकर थाने पहुंची थीं। उन्होंने बताया कि सोमवार देर रात उनका पालतू कुत्ता सीनू दर्द से चिल्लाते हुए दौड़कर घर में घुसा था। उसका खून बह रहा था। नीलम ने घर से बाहर निकलकर देखा, तो उनका पड़ोसी युवक अनुराग तोमर घर के बाहर खड़ा था। वहां दूसरा और कोई नहीं दिखा।

नीलम जैन के अनुसार, सीनू ने कभी किसी को नहीं काटा। नीलम उसे अपने बच्चे की तरह पालती थीं। उनके मुताबिक, वो शैतान था, लेकिन खूंखार नहीं। नीलम ने उसका वैक्सीनेशन कराया हुआ था। नीलम उसे करीब 12 साल पहले सड़क से उठाकर लाई थीं। वो एक देसी नस्ल का कुत्ता था।'

नीलम जैन ने पड़ोसी अनुराग तोमर पर सीनू की हत्या का आरोप लगाया है। उनके मुताबिक, इससे पहले भी अनुराग कई बार सीनू को मारने की कोशिश कर चुका था। इसी बात को लेकर दोनों परिवार के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। नीलम का आरोप है कि अनुराग के परिजनों ने कई बार सीनू को पत्थर मारा। वो लोग उससे चिढ़ते थे। नीलम इस घटना के बाद से डरी हुई हैं।

नीलम जैन की शिकायत के बाद पूरनपुर पुलिस ने कुत्ते का पोस्टमॉर्टम कराया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अनुराग के खिलाफ केस दर्ज किया है। पूरनपुर सीओ सुनील दत्त ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

इससे पहले बदायूं में एक चूहे की हत्या का मामला सामने आया था। पुलिस के द्वारा चूहे को मारने वाले आरोपी के खिलाफ 30 पेज की चार्जशीट दाखिल की गई है। यह घटना 25 नवंबर 2022 को सामने आई थी जब युवक मनोज के द्वारा चूहे को पत्थर से बांधकर नाले में फेंक दिया गया था। इस घटना के बाद चूहे की मौत हो गई थी और मामले में पुलिस से शिकायत हुई थी।

यह भी पढ़ें

चूहे की मौत मामले में 30 पन्नों की चार्जशीट, पत्थर बांधकर नाले में डुबोकर उतारा था मौत के घाट

OMG: रेड सिग्नल के कारण खड़ी मालगाड़ी में घुस गई दूसरी ट्रेन, फिर दोनों के डिब्बे तीसरी पर गिरे, देखें शॉकिंग वीडियो

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ