यूपी के गाजियाबाद में बीच सड़क पर महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया। यहां बीच सड़क पर महिला से बातचीत के बाद उसके साथ मारपीट की गई। मौके पर मौजूद कई महिलाओं ने थप्पड़ और डंडे से उस पर हमला किया।
गाजियाबाद में एक महिला की बीच सड़क पर पिटाई की गई। उस पर जमकर लाठी-डंडे बरसाए गए। इस बीच उसे बाल पकड़कर खींच भी लिया गया और जमीन पर गिरा दिया गया। मामला गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम का बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा इलाके का है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से मामूली विवाद के बाद महिला को जमकर पीटा जा रहा है। वीडियो में साफतौर पर देखा जा रहा है कि महिला से पहले बातचीत की जाती है और फिर जमकर मारपीट होती है। इसके बाद दोनों में जमकर मारपीट होती है। इसी बीच पीछे से आ रही दूसरी महिला डंडे से हमला कर देती है। मामले को लेकर वीडियो सामने आने के बाद पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है।