जानिए कौन है अतीक अहमद और अशरफ का सबसे बड़ा राजदार, कई अनसुलझी पहेलियों का दे सकता है जवाब

Published : Apr 17, 2023, 10:21 AM ISTUpdated : Apr 17, 2023, 11:07 AM IST
guddu muslim

सार

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद पुलिस लगातार गुड्डू मुस्लिम की तलाश में जुटी हुई है। माना जा रहा है कि वह कई बड़े राज से पर्दा उठा सकता है।

लखनऊ: माफिया अतीक अहमद और अशरफ की मौत के बाद कई ऐसे राज हैं जिनका खुलासा नहीं हो सका। हालांकि माफिया अतीक का खास शूटर गुड्डू मुस्लिम उसके कई राज जानता है। वह ही आईएसआई नेटवर्क को भी संभालता है। कथिततौर पर गुड्डू को यह भी पता है कि पंजाब से किन तस्करों से अतीक हथियार मंगवाता था। पिछले साल भी वह पांच संदिग्धों के साथ में झांसी में एक सप्ताह तक ठहरा था। तमाम चीजों को लेकर पुलिस गहनता से पड़ताल कर रही है।

सप्ताहभर रहने के बाद भी नहीं पता चला था नाम

गुड्डू मुस्लिम जांच एजेंसियों के लिए पहेली बनता जा रहा है। वह बीते साल अपने 5 साथियों के साथ में झांसी आया हुआ था। यह सभी लोग तकरीबन एक सप्ताह तक सतीश पांडे उर्फ बबलू पांडेय के कमरे में रुके हुए थे। तकरीबन एक सप्ताह तक वहां रुकने के बावजूद सतीश के घर का केयरटेकर विनय उन सभी के नाम तक को नहीं जान सका। विनय ने बताया था कि जब वह खाना लेकर कमरे में जाता था तो सभी लोग बातचीत बंद कर देते थे।

हत्याकांड के बाद नहीं चला गुड्डू मुस्लिम का कोई पता

कमरे में रुकने के दौरान सभी लोग काफी सतर्कता बरतते थे। रात में एक साथी होटल के बाहर सोता था और चार लोग सुबह से लेकर रात तक झांसी के अलग-अलग इलाकों में मंडराते रहते थे। इस बीच कोई एक हमेशा कमरे में रहता था। वहीं अतीक भी पुलिस रिमांड के दौरान बार-बार गुड्डू मुस्लिम का नाम ले रहा था। गोली मारे जाने से पहले अशरफ भी गुड्डू मुस्लिम के बारे में कुछ कहना चाह रहा था। रिपोर्टस के अनुसार अतीक को सबसे ज्यादा डर गुड्डू मुस्लिम के ही पकड़े जाने का था। उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस लगातार गुड्डू मुस्लिम की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि पुलिस उसे पकड़ने में सफलता हासिल नहीं हुई।

अतीक अहमद-अशरफ के शूटऑउट को लेकर जानें क्या है सबसे बड़ा सवाल? माफिया भाइयों की मौत के बाद जेल में नहीं बंटा अखबार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP Cold Wave Alert: रहिए तैयार! शुरू होने वाली है शीतलहरी-21 जिलों का तापमान 10 डिग्री से नीचे
कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया