'फेमस होने के लिए अतीक और अशरफ की हत्या क्यों?' रिमांड में पुलिस के सवालों पर जानिए शूटर्स ने क्या दिया जवाब

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद शूटर्स से पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि आने वाले समय में क्राइम सीन को रिक्रिएट भी किया जा सकता है।

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या मामले में एसआईटी की टीम आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। शूटरों से कस्टडी रिमांड के पहले दिन दो बार में पूछताछ की गई। वहीं पुलिस तीनों शूटरों को लेकर अस्पताल भी गई। शूटरों को घटनास्थल पर ले जाकर पूरे प्रकरण को समझने का प्रयास किया गया। इसी के साथ क्राइम सीन को रिक्रिएट भी किया जा सकता है। पूछताछ के दौरान महंगे असलहे पास आने के सवाल पर शूटर्स खामोश ही नजर आए। हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में इस सवाल का जवाब भी मिल सकता है। 

पुराना बयान दोहराते नजर आए शूटर्स

Latest Videos

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद शूटरों को रिमांड पर भेजा गया है। रिमांड के दौरान पहले दिन बुधवार को पूछताछ हुई। हत्या की वजह पूछने पर शूटर फिर पुराना बयान दोहराते हुए नजर आए। शूटरों ने बताया कि वह अपना नाम कमाना चाहते थे और इसी के चलते उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। हालांकि नाम कमाने के लिए अतीक और अशरफ को ही चुनने के सवाल पर शूटर चुप्पी साधे हुए नजर आए।

पूछताछ में हो सकते हैं चौंकाने वाले खुलासे

गौरतलब है कि कोर्ट के आदेश के बाद शूटर सनी सिंह, अरुण मौर्य, लवलेश तिवारी को एसआईटी ने अभिरक्षा में लिया। इन्हें पूछताछ के बाद मेडिकल के लिए बेली अस्पताल ले जाया गया। सूत्रों ने बताया कि एसआईटी के सवाल पर हत्या की वजह को लेकर शूटर्स ने बताया कि उन्होंने जरायम की दुनिया में अपना नाम बनाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया। लाखों की कीमत वाली पिस्टल के शूटरों के पास आने को लेकर भी पूछताछ जारी है। हालांकि तीनों के द्वारा कुछ सवालों के गोलमोल जवाब दिए जाने का मामला सामने आया है। माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान कई और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड में सबसे बड़ा एक्शन, 5 पुलिसकर्मियों को किया गया सस्पेंड

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts