सार

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की सरेआम हुई हत्या के मामले में 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। एसआईटी की ओर से की गई पूछताछ के बाद यह एक्शन लिया गया।

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड मामले में 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। मंगलवार को एसआईटी की टीम ने इन सभी से पूछताछ की थी और उसी के बाद यह एक्शन लिया गया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है। इस बीच बुधवार को हत्यारे लवलेश, सनी और अरुण को सीजेएम कोर्ट में पेश भी किया गया। कोर्ट ने उन्हें 4 दिन की रिमांड पर भेजा है। रिमांड का यह फैसला सीजेएम कोर्ट 10 में जज दिनेश कुमार गौतम के द्वारा सुनाया गया।

हत्यारों के फोन तलाश रही टीम, असाद की हुई गिरफ्तारी

माना जा रहा है कि अतीक और अशरफ की हत्या के आरोपियों की रिमांड मंजूर होने के बाद उन्हें किसी गुप्त स्थान पर ले जाया गया है और उनसे सवाल करने के लिए एक पूरी लिस्ट तैयार की गई है। वहीं आरोपियों के मोबाइल फोन को लेकर भी तलाश की जा रही है जिससे पता लग सके कि यह लोग कब से एक दूसरे के संपर्क में थे। वहीं इस बीच प्रयागराज पुलिस के द्वारा शूटर असाद कालिया को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। असाद पर 50 हजार रुपए का इनाम था। उसे अतीक गैंग का फाइनेंसर बताया जाता है। असाद की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उससे भी पूछताछ में जुटी हुई है।

अभी अन्य लोगों पर भी हो सकता है एक्शन

रिपोर्टस के अनुसार जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है उसमें एसओ अश्विनी कुमार सिंह का भी नाम शामिल है। इसी के साथ दो सब इंस्पेक्टर और दो कॉन्स्टेबल भी इसमें शामिल हैं। इन सभी से एसआईटी की टीम के द्वारा पूछताछ की गई थी और उसी के बाद यह बड़ा एक्शन सामने आया है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में अन्य पुलिसकर्मियों पर भी एक्शन हो सकता है। इसी के साथ अतीक और अशरफ के हत्यारों से पूछताच के दौरान भी कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं।

गोरखपुर: बिना नामांकन दाखिल किए वापस आए आप प्रत्याशी ने अगले दिन किया सुसाइड, परिजन बोले- नहीं सहन हुआ कर्ज का बोझ