सार

गोरखपुर जनपद में आप से प्रत्याशी घोषित होने के बाद एक युवक बिना नामांकन दाखिल किए ही वापस आ गया। इसके अगले ही दिन युवक के द्वारा सुसाइड कर लिया गया। परिजन ने कहा कि युवक कर्ज से परेशान था।

अनूप शुक्ला

गोरखपुर: जनपद में मंगलवार की देर शाम एक युवक ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। मृतक सोमवार को आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिला करने गया था लेकिन अज्ञात कारणों से वह बिना पर्चा दाखिल किए ही लौट आया। परिजनो ने बताया की ज्यादा कर्ज होने से वह कई दिनों से परेशान चल रहा था। यह पूरी घटना तिवारीपुर थानाक्षेत्र के माधोपुर न्यू कालोनी से सामने आई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल की जा रही है।

किश्त न जमा होने पर सरेंडर कर दी थी गाड़ी

महानगर के तिवारीपुर थानाक्षेत्र के माधोपुर न्यू कालोनी निवासी 32 वर्षीय महेंद्र कुमार गुप्ता पुत्र तिलकधारी प्रसाद सूरजकुंड सब्जी मंडी में कई वर्षों से एमके कम्प्यूटर के नाम से साइबर कैफे चलाता था। दो साल पहले उसने लोन पर मालवाहक टैंपो लिया था। हालांकि इस वाहन को लेने के बाद भी ज्यादा आमदनी न होने से गाड़ी की किश्त नहीं जमा हो पा रही थी। लोन कि रकम करीब 5 लाख तक बढ़ गई थी। किश्त जमा करने के बढ़ते दबाव से दो दिन पहले उन्होंने गाड़ी को सरेंडर कर दिया था।

बिना नामांकन दाखिल किए ही वापस आ गया था महेंद्र

मृतक के भाई योगेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि, महेंद्र के ऊपर काफी कर्ज हो चुका था जिसको लेकर वह काफी परेशान था। महेंद्र माधोपुर वार्ड से पार्षद का चुनाव लड़ने की तैयारी में था। सोमवार को वह आम आदमी पार्टी से पर्चा दाखिले के लिए था, हालांकि किसी वजह से उसके द्वारा पर्चा दाखिल नहीं किया गया और वह वापस चला आया। मंगलवार की शाम न जाने ऐसा क्या हुआ की तिवारीपुर के अंधियारीबाग में ट्रेन के आगे कूदकर उसने अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी पाकर आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव महेंद्र के घर पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया। बता दें की वर्ष 2020 में ही महेंद्र की शादी सूरजकुंड मुहल्ले में हुई थी। उनके दो छोटे छोटे बच्चे हैं जिसमे दो वर्ष का बेटा और छह माह की बिटिया है। पत्नी अमृता और परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।

अतीक-अशरफ हत्याकांड: ऑडियो वायरल होने के बाद लखनऊ से उठाया गया मोहम्मद मुस्लिम, पुलिस खंगाल रही है कनेक्शन