यूपी बोर्ड परीक्षा में दूसरी मंजिल से कूद गया परीक्षार्थी, दर्ज करवाई गई एफआईआर, हैरान करने वाली है वजह

Published : Feb 22, 2023, 03:18 PM IST
Agra Board Exam

सार

यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी के द्वारा दूसरी मंजिल से छलांग लगाए जाने की घटना सामने आई। परीक्षार्थी ने निरीक्षक को धक्का देकर छत से ही छलांग लगा दी। इसके बाद परीक्षार्थी के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है।

आगरा: यूपी बोर्ड की परीक्षा में ताजनगरी आगरा में गणित की परीक्षा में दो फर्जी छात्रों को पकड़ा गया। पोल खुलने पर एक छात्र ने निरीक्षक को धक्का देकर छत से ही छलांग लगा दी। हालांकि भागने के कोशिश के दौरान उसके पैर में चोट आ गई और इसके बाद उसे पकड़ लिया गया। दोनों ही आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया गया है। इनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है। बताया गया कि छत से कूदने वाला छात्र नाबालिग है।

फोटो मिलान न होने पर बायोमेट्रिक हाजिरी करवाने का दिया गया था निर्देश

यह पूरा मामला एत्माउद्दौला थाना क्षेत्र के टेढ़ी बगिया से सामने आया। यहां स्थित भवानी सिंह इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. सुनीता शर्मा के द्वारा जानकारी दी गई कि परीक्षा शुरू होने के बाद विद्यालय कोर कमेटी ने कक्षों में निरीक्षण किया। इसी बीच दूसरी मंजिल पर बने कक्ष संख्या 9 में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी की फोटो प्रवेश पत्र से मिलान नहीं सकी। इस पर उसे बायोमेट्रिक हाजिरी करवाने के लिए नीचे आने को कहा गया। इसी बीच वह कोर कमेटी के सदस्यों को धक्का देकर छत से कूद गया और भागने का प्रयास किया।

10-10 हजार में तय हुआ था सौदा

मौके पर मौजूद स्टाफ और केंद्र पर मौजूद पुलिसकर्मियों के द्वारा छात्र को पकड़ लिया गया। इन सब के बीच छात्र को चोट भी आ गई। उसका उपचार पुलिस के द्वारा करवाया जा रहा है। पूछताछ में छात्र ने बताया कि वह दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आया था। बायोमैट्रिक हाजिरी से पता लग जाता कि वह फर्जी छात्र है इसीलिए वह मौके से भागने का प्रयास करने लगा। इसी तरह से एक अन्य छात्र भी दूसरे की जगह पर परीक्षा देने आया था। बताया गया कि दोनों ने 10-10 हजार रुपए में असली परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने का सौदा किया था। मामले को लेकर डीआईओएस मनोज कुमार ने बताया कि दो फर्जी छात्रों को पकड़ा गया है। इनके खिलाफ एत्माउद्दौला थाने में केस दर्ज करवाया गया है। इनकी कॉपियां और प्रश्नपत्र भी जमा कर लिया गया है। मामले में दोनों असली छात्रों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज होगी।

हाथरस: डंपर ने मारी स्कूल वाहन को टक्कर, शिक्षिका समेत 10 बच्चे घायल, ड्राइवर की हुई मौत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ