हाथरस: डंपर ने मारी स्कूल वाहन को टक्कर, शिक्षिका समेत 10 बच्चे घायल, ड्राइवर की हुई मौत

यूपी के हाथरस में डंपर ने स्कूल वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में शिक्षिका समेत 10 बच्चे घायल हो गए। वहीं हादसे के चलते ड्राइवर की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर डीएम और एसपी भी घायलों का हाल जानने पहुंचे।

हाथरस: जनपद के पुरदिल नगर-जलेसर मार्ग पर सिकंदराराऊ से तकरीबन 6 किमी की दूरी पर बुधवार को हादसा सामने आया। यहां हसायन इलाके में बच्चों को लेकर आ रहे स्कूल वाहन को सामने से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। इस घटना में स्कूल वाहन में सवार दस बच्चे, एक अध्यापिका, चालक हादसे का शिकार हुए। घटना इतनी भयंकर थी कि स्कूल वाहन के परखच्चे ही उड़ गए। वहीं इस बीच चालक चिंटू पुत्र ढाल सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

गाड़ी को काटकर घायलों को निकाला गया

Latest Videos

इस हादसे में स्कूल वाहन में सवार दस बच्चे घायल हुए हैं। इसमें से गंभीर रूप से घायल बच्चों को इलाज के लिए अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं इस हादसे में स्कूली वाहन में सवार अध्यापिका 20 वर्षीय हनी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने गाड़ी को काटकर घायलों को बाहर निकाला। यहां से सभी को उपचार के लिए भेजा गया। हालांकि हनी पुत्री राजकुमार, अंशुल पुत्र मनोज कुमार और लकी पुत्र राजकुमार निवासी बाड़ी को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। हादसे को लेकर तत्काल घायलों के परिजनों और स्कूल प्रशासन को भी सूचना दी गई। जिसके बाद सभी के परिजन अस्पताल पहुंचे। 

फायरकर्मी और क्रेन को बुलाकर हटवाए गए वाहन

दुर्घटना का शिकार सभी बच्चे पुरदिल नगर के एचकेजीएन इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। हसायन कोतवाल शिवकुमार, सिकंदराराऊ कोतवाली अशोक कुमार, सीओ आनंद सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची। इस बीच फायरकर्मी और 2 क्रेन भी बुलाई गई और क्षतिग्रस्त वाहनों को वहां से हटवाया गया। मामले की जानकारी मिलने पर हाथरस पुलिस अधीक्षक देवेश पांडे ने सीएचसी पहुंचकर घायलों का हाल लिया। वहीं डीएम अर्चना वर्मा ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया।

UP Budget 2023: 6 लाख 90 हजार करोड़ का बजट किया गया पेश, डिफेंस कॉरिडोर परियोजना के लिए 550 करोड़

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025