हाथरस: डंपर ने मारी स्कूल वाहन को टक्कर, शिक्षिका समेत 10 बच्चे घायल, ड्राइवर की हुई मौत

Published : Feb 22, 2023, 02:35 PM IST
Hathras accident

सार

यूपी के हाथरस में डंपर ने स्कूल वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में शिक्षिका समेत 10 बच्चे घायल हो गए। वहीं हादसे के चलते ड्राइवर की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर डीएम और एसपी भी घायलों का हाल जानने पहुंचे।

हाथरस: जनपद के पुरदिल नगर-जलेसर मार्ग पर सिकंदराराऊ से तकरीबन 6 किमी की दूरी पर बुधवार को हादसा सामने आया। यहां हसायन इलाके में बच्चों को लेकर आ रहे स्कूल वाहन को सामने से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। इस घटना में स्कूल वाहन में सवार दस बच्चे, एक अध्यापिका, चालक हादसे का शिकार हुए। घटना इतनी भयंकर थी कि स्कूल वाहन के परखच्चे ही उड़ गए। वहीं इस बीच चालक चिंटू पुत्र ढाल सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

गाड़ी को काटकर घायलों को निकाला गया

इस हादसे में स्कूल वाहन में सवार दस बच्चे घायल हुए हैं। इसमें से गंभीर रूप से घायल बच्चों को इलाज के लिए अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं इस हादसे में स्कूली वाहन में सवार अध्यापिका 20 वर्षीय हनी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने गाड़ी को काटकर घायलों को बाहर निकाला। यहां से सभी को उपचार के लिए भेजा गया। हालांकि हनी पुत्री राजकुमार, अंशुल पुत्र मनोज कुमार और लकी पुत्र राजकुमार निवासी बाड़ी को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। हादसे को लेकर तत्काल घायलों के परिजनों और स्कूल प्रशासन को भी सूचना दी गई। जिसके बाद सभी के परिजन अस्पताल पहुंचे। 

फायरकर्मी और क्रेन को बुलाकर हटवाए गए वाहन

दुर्घटना का शिकार सभी बच्चे पुरदिल नगर के एचकेजीएन इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। हसायन कोतवाल शिवकुमार, सिकंदराराऊ कोतवाली अशोक कुमार, सीओ आनंद सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची। इस बीच फायरकर्मी और 2 क्रेन भी बुलाई गई और क्षतिग्रस्त वाहनों को वहां से हटवाया गया। मामले की जानकारी मिलने पर हाथरस पुलिस अधीक्षक देवेश पांडे ने सीएचसी पहुंचकर घायलों का हाल लिया। वहीं डीएम अर्चना वर्मा ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया।

UP Budget 2023: 6 लाख 90 हजार करोड़ का बजट किया गया पेश, डिफेंस कॉरिडोर परियोजना के लिए 550 करोड़

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल