यूपी के आगरा में कबड्डी का मैदान जंग का अखाड़ा बन गया। यहां दो टीमों के बीच में जमकर मारपीट हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।
आगरा में कबड्डी के मैदान में जमकर मारपीट देखने को मिली। यहां मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस बीच दोनों टीमों के कई लोग घायल भी हो गई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह पूरी घटना बरहन थाना इलाके से सामने आई। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के द्वारा मामले की पड़ताल भी की जा रही है। पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि कबड्डी खेलने के दौरान ही हार-जीत को लेकर दोनों टीमों के बीच में विवाद हुआ था।