
Agra Atal Puram Township : आगरा के विकास को एक नया आयाम मिलने जा रहा है। योगी सरकार ने आगरा मास्टर प्लान-2031 को हरी झंडी दे दी है, जिससे शहर में नई टाउनशिप, आवासीय योजनाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को गति मिलेगी।
आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) ने ग्वालियर रोड पर ककुआ-भांडई में प्रस्तावित अटल पुरम टाउनशिप और इनर रिंग रोड पर विकसित होने वाली योजनाओं को मास्टर प्लान की मंजूरी से आगे बढ़ाने का रास्ता साफ कर दिया है। इसके अलावा, बिल्डर्स की आवासीय योजनाओं को भी पंख लगेंगे, जिससे शहर के आउटर इलाकों में तेजी से विकास देखने को मिलेगा। हालांकि, इस मास्टर प्लान को लागू करने में पहले ही चार साल की देरी हो चुकी है।
मास्टर प्लान-2031 के ड्राफ्ट को पहले शहरी आवास एवं नियोजन विभाग के सुझावों और आपत्तियों के निस्तारण के बाद 10 मार्च को शासकीय तकनीकी समिति के समक्ष पेश किया गया था। समिति की स्वीकृति के बाद इस पर अंतिम मुहर लगाने का इंतजार था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 31 मार्च तक सभी जिलों के मास्टर प्लान को मंजूरी देने के निर्देश दिए थे, जिसके तहत लखनऊ में सोमवार को आगरा के मास्टर प्लान-2031 को स्वीकृति मिल गई।
अब ADA को इस मास्टर प्लान को प्रकाशित कर बोर्ड मीटिंग में अंगीकृत (adopt) करना होगा। इसके बाद कई परियोजनाओं का काम तेज हो जाएगा, जिसमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:
मास्टर प्लान-2031 के लागू होने से आगरा में नई सड़कों, फ्लाईओवर, टाउनशिप, और रियल एस्टेट डेवलपमेंट को बढ़ावा मिलेगा। इससे न केवल शहर के ट्रैफिक सिस्टम में सुधार होगा बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
यह भी पढ़ें: Lucknow की इस फेमस सड़क का नाम बदलकर होगा Sunita Williams Road!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।