
ताज नगरी में मेट्रो की रफ्तार और तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) ने आगरा मेट्रो के दूसरे कॉरिडोर पर काम की स्पीड बढ़ा दी है। भारी मशीनों की तैनाती और पिलरों का तेजी से निर्माण इस बात का संकेत है कि शहरवासियों को तय समय से पहले ही मेट्रो की सौगात मिल सकती है।
पहला कॉरिडोर ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा तक बनाया जा रहा है। इस कॉरिडोर के एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजा की मंडी और आरबीएस कॉलेज स्टेशन का सिविल वर्क लगभग पूरा हो चुका है। वहीं आईएसबीटी, गुरु का ताल और सिकंदरा जैसे एलिवेटेड स्टेशनों का काम तेज़ी से चल रहा है। उम्मीद है कि यह हिस्सा अप्रैल 2026 तक यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा।
दूसरे कॉरिडोर के पहले चरण में आगरा कैंट से आगरा कॉलेज तक ट्रैक बिछाया जा रहा है। ज्यादातर पिलर तैयार हो चुके हैं और लक्ष्य है कि मार्च 2026 तक इस हिस्से पर मेट्रो का संचालन शुरू हो जाए। इसका मतलब यात्रियों को पहले कॉरिडोर की तुलना में तीन महीने पहले ही मेट्रो की सुविधा मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें: यूपी में डेढ़ लाख से ज्यादा फीडबैक दर्ज, सबसे ज्यादा चर्चा शिक्षा और रोजगार पर
इस प्रोजेक्ट के तहत यमुना नदी पर लगभग 15 मीटर ऊंचा नया पुल बनाया जाएगा। इसकी डिजाइन फाइनल हो चुकी है। इसके लिए मंडी समिति पर 133 केवी हाईटेंशन लाइन को करीब 26 मीटर ऊपर किया जाएगा। यह काम पूरा होने के बाद मेट्रो का संचालन और सुगम हो जाएगा।
दूसरे कॉरिडोर के सभी एलिवेटेड स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज (FOB) बनाए जाएंगे। आगरा कैंट से आगरा कॉलेज तक कुल 5 स्टेशन हैं और हर स्टेशन पर FOB की सुविधा होगी। इसके अलावा आगे के नौ स्टेशनों पर भी यह सुविधा दी जाएगी, ताकि यात्री सुरक्षित तरीके से सड़क और हाईवे पार कर सकें।
दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक 15 किलोमीटर लंबा होगा, जिसमें 14 स्टेशन शामिल होंगे। सुल्तानगंज पुलिया से ट्रैक आगरा-मथुरा हाईवे को पार करेगा। इस हिस्से पर बैरिकेडिंग कर काम शुरू कर दिया गया है।
UPMRC अधिकारियों का कहना है कि आगरा मेट्रो परियोजना अब अप्रैल 2027 के बजाय जनवरी 2027 में ही पूरी कर दी जाएगी। तब तक दोनों कॉरिडोर पूरी तरह चालू हो जाएंगे और शहर को कुल 27 मेट्रो स्टेशनों और 30 किलोमीटर लंबे नेटवर्क की सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Delhi Meerut Rapid Rail: सराय काले खाँ स्टेशन से अब मेरठ सफर सिर्फ 1 घंटे में
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।