आगरा: केमिकल गोदाम में लगी आग में जिंदा जला मालिक का रिश्तेदार, छानबीन में जुटी पुलिस

आगरा में केमिकल गोदाम में लगी आग के बाद युवक की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है। जिस युवक की मौत हुई है वह मालिक का रिश्तेदार था।

आगरा: केमिकल गोदाम में आग लगने के बाद युवक के जिंदा जलने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मृतक युवक की पहचान को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा सहयोग किया गया। शव की पहचान कृष्णा निवासी गुम्मट ताजगंज के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक गोदाम मालिक का रिश्तेदार था।

ड्रम में रखे केमिकल में भी हो गया विस्फोट

Latest Videos

केमिकल के रकाबगंज के छीपीटोला पुरानी सब्जी मंडी स्थित गोदाम में मंगलवार को आग लगने की घटना सामने आई। इस दौरान सब्जी की कई फड़ जल गई और ड्रम में रखे केमिकल में विस्फोट भी हो गया। ड्रम फटने के बाद केमिकल जमीन और नाली में बहने लगा। इस बीच लोग दहशत के चलते वहां से भागते हुए नजर आए। तकरीबन आठ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

शव मिलने के मामले में छानबीन में जुटी पुलिस

लोगों ने बताया कि बुधवार को जब ब्लॉक गोदाम की सफाई की जा रही थी उसी दौरान अंदर एक जला हुआ शव मिला। शव को देखकर लगा कि युवक की उम्र तकरीबन 30 वर्ष है। बताया गया कि गोदाम का मालिक देवरी रोड का रहने वाला राजेश है। युवक का शव मिलने के बाद उसके परिजनों को भी इस बारे में जानकारी दी गई है। वहीं इस घटना के बाद गोदाम के लोग और आसपास के लोग भी हैरान हैं। वहीं पुलिस इस मामले में आगे की छानबीन में जुटी हुई है। युवक की मौत को लेकर आशंका जताई जा रही है कि वह आग लगने और केमिकल के ड्रम में विस्फोट के दौरान वह अंदर ही था। आग लगने की घटना के बाद किसी का ध्यान ही उस ओर नहीं गया और युवक की मौत जलकर हो गई। मामले में पुलिस का कहना है कि प्राप्त तहरीर के आधार पर पड़ताल की जाएगी।

उमेश पाल हत्याकांड: माफिया अतीक अहमद के करीबियों पर ईडी का एक्शन, कई ठिकानों पर हो रही है छापेमारी

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah