आगरा: केमिकल गोदाम में लगी आग में जिंदा जला मालिक का रिश्तेदार, छानबीन में जुटी पुलिस

Published : Apr 12, 2023, 12:59 PM IST
agra murder

सार

आगरा में केमिकल गोदाम में लगी आग के बाद युवक की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है। जिस युवक की मौत हुई है वह मालिक का रिश्तेदार था।

आगरा: केमिकल गोदाम में आग लगने के बाद युवक के जिंदा जलने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मृतक युवक की पहचान को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा सहयोग किया गया। शव की पहचान कृष्णा निवासी गुम्मट ताजगंज के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक गोदाम मालिक का रिश्तेदार था।

ड्रम में रखे केमिकल में भी हो गया विस्फोट

केमिकल के रकाबगंज के छीपीटोला पुरानी सब्जी मंडी स्थित गोदाम में मंगलवार को आग लगने की घटना सामने आई। इस दौरान सब्जी की कई फड़ जल गई और ड्रम में रखे केमिकल में विस्फोट भी हो गया। ड्रम फटने के बाद केमिकल जमीन और नाली में बहने लगा। इस बीच लोग दहशत के चलते वहां से भागते हुए नजर आए। तकरीबन आठ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

शव मिलने के मामले में छानबीन में जुटी पुलिस

लोगों ने बताया कि बुधवार को जब ब्लॉक गोदाम की सफाई की जा रही थी उसी दौरान अंदर एक जला हुआ शव मिला। शव को देखकर लगा कि युवक की उम्र तकरीबन 30 वर्ष है। बताया गया कि गोदाम का मालिक देवरी रोड का रहने वाला राजेश है। युवक का शव मिलने के बाद उसके परिजनों को भी इस बारे में जानकारी दी गई है। वहीं इस घटना के बाद गोदाम के लोग और आसपास के लोग भी हैरान हैं। वहीं पुलिस इस मामले में आगे की छानबीन में जुटी हुई है। युवक की मौत को लेकर आशंका जताई जा रही है कि वह आग लगने और केमिकल के ड्रम में विस्फोट के दौरान वह अंदर ही था। आग लगने की घटना के बाद किसी का ध्यान ही उस ओर नहीं गया और युवक की मौत जलकर हो गई। मामले में पुलिस का कहना है कि प्राप्त तहरीर के आधार पर पड़ताल की जाएगी।

उमेश पाल हत्याकांड: माफिया अतीक अहमद के करीबियों पर ईडी का एक्शन, कई ठिकानों पर हो रही है छापेमारी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ