
प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के आर्थिक साम्राज्य को ध्वस्त करने की कवायद लगातार जारी है। इसी बीच उसके करीबियों के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों के द्वारा भी सख्ती शुरू कर दी गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अतीक के अकाउंटेंट सीताराम, सजायाफ्ता कैदी खान शौलत के घर पर छापेमारी की।
तमाम जगहों पर एक साथ छापेमारी
आपको बता दें कि ईडी की टीम करेली, धूमनगंज और खुल्दाबाद में सीआरपीएफ के जवानों को लेकर पहुंची हुई है। बुधवार की सुबह से ही तमाम जगहों पर छानबीन की जा रही है। इन घरों से नगदी, दस्तावेज और फाइल मिलने की भी संभावनाएं जताई जा रही हैं। इसी के साथ अतीक के आर्थिक मददगारों के बारे में भी टीम के द्वारा जानकारी इकट्ठा की जा रही है। ज्ञात हो कि मंगलवार को देर रात लखनऊ की टीम प्रयागराज पहुंची हुई थी। यहां उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गई और उसके बाद अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई को शुरू किया गया।
शूटर्स की तलाश में दी जा रही दबिश
उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया अतीक अहमद के खिलाफ लगातार एक्शन जारी है। शूटर्स की तलाश किए जाने के साथ ही माफिया अतीक को यूपी लाने की कवायद भी जारी है। इस बीच अतीक की पत्नी और बेटे की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। अतीक की पत्नी शाइस्ता जो मेयर पद से चुनाव लड़ने की तैयारी में थी उनका नाम भी मुकदमें में आने के बाद बसपा सुप्रीमो ने टिकट ने देने को लेकर जानकारी साझा की है। इसके बाद अब एजेंसी भी अतीक के करीबियों के खिलाफ छापेमारी कर रही हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले समय में अतीक के आर्थिक साम्राज्य को और भी बड़ा नुकसान देखने को मिल सकता है। जिस तरह से अतीक के मददगारों के खिलाफ एक्शन जारी है उसके बाद कोई भी माफिया की साथ खड़ा होते हुए भी नहीं नजर आएगा।
धर्मपरिवर्तन कर रहमत अली से ऋतिक बना युवक, कहा- अब पूरा हुआ बचपन का सपना, देखें Video
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।