धर्मपरिवर्तन कर रहमत अली से ऋतिक बना युवक, कहा- अब पूरा हुआ बचपन का सपना, देखें Video

Published : Apr 12, 2023, 11:37 AM ISTUpdated : Apr 12, 2023, 11:51 AM IST
rahmat ali ritik

सार

यूपी के कानपुर में धर्मपरिवर्तन कर युवक हिंदू बन गया। रहमत अली के ऋतिक बने युवक के द्वारा बताया गया कि वह काफी पहले से हिंदू धर्म स्वीकार करना चाहता था। उसकी वर्षों पुरानी इच्छा पूरी हुई है।

कानपुर: बाबूपुरवा के रहने वाले एक युवक ने धर्म परिवर्तन कर हिंदू धर्म को स्वीकार किया। रहमत से ऋतिक बने युवक ने बताया कि उसे बचपन से ही हिंदू धर्म में आस्था थी। उसे जब मौका मिला तो वह विधि-विधान से हिंदू धर्म को अपनाकर रहमत अली से ऋतिक शर्मा बन गया है। युवक ने कहा कि उसका बचपन का सपना साकार हुआ है।

पहले से ही था धर्मांतरण का विचार

आपको बता दें कि मूलरूप से हरदोई के बालामऊ के रहने वाले रहमत अली का ननिहाल बाबूपुरवा में है। वह तीन माह पहले ही काम करने के उद्देश्य से यहां पर आया हुआ था। ऋतिक के अनुसार वह बचपन से ही दोस्तों के साथ गणेश उत्सव, रामलीला में भाग लेता था। वहां कांवर लेकर भी जाता था और कई दिनों से धर्मांतरण के बारे में सोच रहा था। हालांकि उसके घरवाले इस बात के लिए राजी नहीं थे। उसने बताया कि सभी दोस्तों के हिंदू होने और हिंदू धर्म की चीजों से लगाव के चलते ही इच्छा थी कि वह भी धर्म परिवर्तन करे।

 

 

बजरंगदल कार्यकर्ता से युवक ने जाहिर की थी इच्छा

बताया जा रहा है कि रहमत अली तकरीबन एक माह पहले ही बाकरगंज स्थित श्री दुर्गा मंदिर में दर्शन के लिए गया हुआ था। वहां पर उसके द्वारा बजरंगदल कार्यकर्ता से अपनी इच्छा जाहिर की गई। इसके बाद रविवार को उसने रीति रिवाजों के साथ में हिंदू धर्म अपनाकर ऋतिक नाम रख लिया। बजरंगदल के कार्यकर्ता पंकज यादव ने जानकारी दी कि युवक की इच्छा को देखते हुए उसकी घर वापसी को करवाया गया। वकील को कागजात देने के साथ ही आधिकारिक रूप से उसका नाम बदला गया है और पत्र भेजकर बुलाया गया है। इसी के साथ तमाम कागजात में रहमत अली का नाम बदलने और उसे ऋतिक करने की तैयारी की जा रही है। ऋतिक का कहना है कि उसे पूरी उम्मीद है कि हिंदू धर्म के लोग उसे स्वीकार करेंगे।

बिजनौर पुलिस ने ढाई लाख के इनामी आदित्य राणा को किया ढेर, पेशी के दौरान ढाबे से हो गया था फरार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ