Waqf Bill: अखिलेश यादव का बड़ा बयान – ‘बीजेपी की नजर वक्फ की जमीन पर, मुसलमानों को बांटने की साजिश’

सार

Akhilesh Yadav attack Waqf Amendment Bill: अखिलेश यादव ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार नाकामियों को छिपाने और वक्फ जमीनों पर कब्जा करने की कोशिश कर रही है।

Waqf Amendment Bill: क्फ संशोधन विधेयक, 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है। बुधवार को लोकसभा में चर्चा के दौरान उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि यह विधेयक लाकर अपनी नाकामियों को छिपाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की असली नीयत वक्फ की जमीनों पर कब्जा करना है, जबकि देश के असल मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

'नाकामी छिपाने के लिए लाया गया बिल'

लोकसभा में बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "यह सरकार अपनी हर नाकामी को छिपाने के लिए नए-नए बिल लेकर आती है। इस सरकार ने नोटबंदी लागू की थी, लेकिन आज भी देशभर में छापेमारी में पुराने नोट मिल रहे हैं। सरकार किसानों के मुद्दे पर भी विफल रही है। महंगाई चरम पर है, गंगा सफाई का वादा अधूरा है, स्मार्ट सिटी योजना भी नाकाम रही। अब सरकार ने वक्फ बिल लाकर अपनी असफलताओं पर पर्दा डालने की कोशिश की है।"

Latest Videos

'ईद पर पाबंदी, बीजेपी अपनी नीयत साफ करे'

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार धर्म के नाम पर भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा, "ईद के मौके पर इस बार कई जगहों पर बेवजह पाबंदियां लगाई गईं। सरकार को यह बताना चाहिए कि ऐसी स्थिति क्यों बनी। जब भी बीजेपी कोई नया बिल लाती है, तब वह अपने राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने की कोशिश करती है।"

महाकुंभ को लेकर भी सरकार पर सवाल

सपा प्रमुख ने महाकुंभ के आयोजन को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "बीजेपी सरकार ने महाकुंभ को लेकर बड़े-बड़े दावे किए, लेकिन वहां लोगों की जान चली गई। क्या सरकार उन लोगों के बारे में बताएगी जो महाकुंभ में लापता हो गए? यह सरकार धर्म के नाम पर व्यापार कर रही है। कुंभ को व्यापारिक आयोजन बनाकर पेश किया जा रहा है, जबकि यह आस्था का विषय है।"

'चीनी कब्जे की जमीन पर चुप्पी, वक्फ पर कार्रवाई'

अखिलेश यादव ने कहा, "वक्फ की जमीन से भी बड़ा मुद्दा वो जमीन है, जिस पर चीन ने कब्जा कर लिया है। लेकिन सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए है। रेलवे और रक्षा क्षेत्र की जमीनों को बेचा जा रहा है, लेकिन वक्फ की संपत्ति पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। यह पूरी तरह से एकतरफा फैसला है।"

अखिलेश यादव ने कहा, "बीजेपी की वोट बैंक राजनीति अब सबके सामने है। जबसे उनके वोट प्रतिशत में गिरावट आई है, तब से वे मुस्लिम समुदाय को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। यह सरकार वक्फ की जमीनों को अपने करीबी लोगों को देना चाहती है। पहले भी कई विधेयक लाए गए, लेकिन क्या इससे देश में कोई बड़ा बदलाव हुआ? बीजेपी का मकसद सिर्फ ध्रुवीकरण करना और अपने वोट बैंक को मजबूत करना है।"

विपक्ष की एकजुटता, विधेयक का विरोध

लोकसभा में इस विधेयक को लेकर विपक्ष की अन्य पार्टियों ने भी विरोध जताया। कांग्रेस और टीएमसी सहित कई दलों ने इसे संविधान के मूल सिद्धांतों के खिलाफ बताया।

यह भी पढ़ें: Waqf Bill Live: Waqf Bill: इतिहास बन जाएगी धारा 40, जमीन को रातोंरात नहीं बना सकेंगे वक्फ संपत्ति

About the Author

Akshansh Kulshreshtha

अक्षांश कुलश्रेष्ठ एक अनुभवी पत्रकार हैं और इस क्षेत्र में 4 साल से अधिक समय से कार्यरत हैं। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता और जनसंचार की डिग्री पूरी की, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजनीति, अपराध की कहानियों और स्वास्थ्य और जीवन शैली पर फीचर लेखों में गहरी रुचि विकसित की। वर्तमान में, वह एशियानेट हिंदी के साथ काम कर रहे हैं, जहां वह अपने रिपोर्टिंग कौशल को निखारना जारी रखते हैं। डिजिटल मीडिया मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव और सोशल मीडिया मार्केटिंग पेशेवर के रूप में उनके अनुभव ने ऑनलाइन ब्रांडिंग, कंटेंट प्रमोशन और दर्शकों की सहभागिता में उनकी क्षमताओं को तेज किया है। अक्षांश पारंपरिक पत्रकारिता को आधुनिक डिजिटल रणनीतियों के साथ जोड़ते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि उनका काम पाठकों के लिए प्रभावशाली और जानकारीपूर्ण बना रहे।Read More...
Share this article
click me!

Latest Videos

'संभल, ज्ञानवापी, मथुरा की मस्जिदें...' Waqf Act पर फिर बरसे Asaduddin Owaisi , BJP पर साधा निशाना
'ममता बनर्जी उक्सा रहीं…' West Bengal CM Mamata Banerjee पर BJP नेता Shazia Ilmi का निशाना