Waqf Bill: अखिलेश यादव का बड़ा बयान – ‘बीजेपी की नजर वक्फ की जमीन पर, मुसलमानों को बांटने की साजिश’

Published : Apr 02, 2025, 03:41 PM IST
akhilesh yadav slams modi government on waqf bill 2024 lok sabha debate

सार

Akhilesh Yadav attack Waqf Amendment Bill: अखिलेश यादव ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार नाकामियों को छिपाने और वक्फ जमीनों पर कब्जा करने की कोशिश कर रही है।

Waqf Amendment Bill: क्फ संशोधन विधेयक, 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है। बुधवार को लोकसभा में चर्चा के दौरान उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि यह विधेयक लाकर अपनी नाकामियों को छिपाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की असली नीयत वक्फ की जमीनों पर कब्जा करना है, जबकि देश के असल मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

'नाकामी छिपाने के लिए लाया गया बिल'

लोकसभा में बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "यह सरकार अपनी हर नाकामी को छिपाने के लिए नए-नए बिल लेकर आती है। इस सरकार ने नोटबंदी लागू की थी, लेकिन आज भी देशभर में छापेमारी में पुराने नोट मिल रहे हैं। सरकार किसानों के मुद्दे पर भी विफल रही है। महंगाई चरम पर है, गंगा सफाई का वादा अधूरा है, स्मार्ट सिटी योजना भी नाकाम रही। अब सरकार ने वक्फ बिल लाकर अपनी असफलताओं पर पर्दा डालने की कोशिश की है।"

'ईद पर पाबंदी, बीजेपी अपनी नीयत साफ करे'

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार धर्म के नाम पर भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा, "ईद के मौके पर इस बार कई जगहों पर बेवजह पाबंदियां लगाई गईं। सरकार को यह बताना चाहिए कि ऐसी स्थिति क्यों बनी। जब भी बीजेपी कोई नया बिल लाती है, तब वह अपने राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने की कोशिश करती है।"

महाकुंभ को लेकर भी सरकार पर सवाल

सपा प्रमुख ने महाकुंभ के आयोजन को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "बीजेपी सरकार ने महाकुंभ को लेकर बड़े-बड़े दावे किए, लेकिन वहां लोगों की जान चली गई। क्या सरकार उन लोगों के बारे में बताएगी जो महाकुंभ में लापता हो गए? यह सरकार धर्म के नाम पर व्यापार कर रही है। कुंभ को व्यापारिक आयोजन बनाकर पेश किया जा रहा है, जबकि यह आस्था का विषय है।"

'चीनी कब्जे की जमीन पर चुप्पी, वक्फ पर कार्रवाई'

अखिलेश यादव ने कहा, "वक्फ की जमीन से भी बड़ा मुद्दा वो जमीन है, जिस पर चीन ने कब्जा कर लिया है। लेकिन सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए है। रेलवे और रक्षा क्षेत्र की जमीनों को बेचा जा रहा है, लेकिन वक्फ की संपत्ति पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। यह पूरी तरह से एकतरफा फैसला है।"

अखिलेश यादव ने कहा, "बीजेपी की वोट बैंक राजनीति अब सबके सामने है। जबसे उनके वोट प्रतिशत में गिरावट आई है, तब से वे मुस्लिम समुदाय को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। यह सरकार वक्फ की जमीनों को अपने करीबी लोगों को देना चाहती है। पहले भी कई विधेयक लाए गए, लेकिन क्या इससे देश में कोई बड़ा बदलाव हुआ? बीजेपी का मकसद सिर्फ ध्रुवीकरण करना और अपने वोट बैंक को मजबूत करना है।"

विपक्ष की एकजुटता, विधेयक का विरोध

लोकसभा में इस विधेयक को लेकर विपक्ष की अन्य पार्टियों ने भी विरोध जताया। कांग्रेस और टीएमसी सहित कई दलों ने इसे संविधान के मूल सिद्धांतों के खिलाफ बताया।

यह भी पढ़ें: Waqf Bill Live: Waqf Bill: इतिहास बन जाएगी धारा 40, जमीन को रातोंरात नहीं बना सकेंगे वक्फ संपत्ति

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ