स्कूल है या होटल: क्लास में सोते टीचर तो बच्चे कर रहे ये काम...देखिए वो वीडियो

Published : Jul 28, 2024, 11:50 AM ISTUpdated : Jul 28, 2024, 11:53 AM IST
Aligarh Govt school

सार

स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है। हालांकि, अलीगढ़ से एक वीडियो सामने आई है, जहां एक महिला टीचर बच्चों को पढ़ाने के बजाए उन्हीें से ऐसे काम करवा रही है, जो बेहद शर्मनाक है।

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मामला धनीपुर ब्लॉक के गोकुलपुर गांव का है। जहां एक सरकारी महिला टीचर क्लास में चटाई पर सोते हुई दिखाई दे रही है, जबकि बच्चे उसे पंखे की हवा दे रहे हैं। घटना कैमरे में कैद हो गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि टीचर स्कूल को होटल समझकर आराम फरमा रही है। कुछ छात्र चिलचिलाती गर्मी से राहत दिलाने के लिए पंखा झल रहे हैं। घटना ने उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिए हैं। वीडियो सामने आने के बाद बच्चों के माता-पिता गुस्से में हैं। अभिभावकों ने कहा-"वे बच्चों को अच्छी शिक्षा और कुछ सीखने के लिए स्कूल भेजते हैं। लेकिन उनसे कुछ और ही कराया जा रहा है।"

 

 

सोशल मीडिया यूजर्स भी टीचर की आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कहा-"जब टीचर्स ऐसे होंगे तो पढ़ाई कैसे होगी, चिलचिलाती गर्मी में राहत पाने के लिए लेडी टीचर मासूम बच्चों से पंखा झलवा रही हैं।" रिपोर्ट के मुताबिक- स्कूल उस क्षेत्र में स्थित है, जहां से शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह आते हैं। मामले को लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हालांकि, शिक्षक के खिलाफ किसी कार्रवाई की कोई खबर नहीं है।" वीडियो को अभी तक 10 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

ये भी पढ़ें: Video: बुर्जुग आदमी पर कर दी थप्पड़ों की बारिश, BJP नेता के बेटे की गुंडागर्दी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक