Video: बुर्जुग आदमी पर कर दी थप्पड़ों की बारिश, BJP नेता के बेटे की गुंडागर्दी

Published : Jul 26, 2024, 07:50 PM IST
SON OF BJP LEADER

सार

बिजनौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी नेता बीरबल सिंह के बेटे को एक बुर्जुग के साथ मारपीट करते हुए देखा गया। इसके बाद लोगों पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है।

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां स्थानीय बीजेपी नेता बीरबल सिंह के बेटे अभिनव सिंह वायरल वीडियो में 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति और उनकी पत्नी को थप्पड़ मार रहा है। घटना 23 जुलाई की बताई जा रही है। इसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से की गई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब बुजुर्ग की पत्नी ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने महिला की भी पिटाई कर दी। हालांकि बाद में कई लोगों ने आकर बीच-बचाव करते हुए आरोपी व्यक्ति को शांत करने की कोशिश और घटनास्थल से दूर ले गए। लोगों में काफी नाराजगी दिख रही है। चिंता का माहौल पैदा हो गया है। 

 

बताया जा रहा है कि बुजुर्ग व्यक्ति एक रिटायर बैंकर है। ये पता नहीं चल पाया है कि पीड़ित को क्यों मारा जा रहा है। हालांकि, इस पूरे प्रकरण के बाद सोशल मीडिया यूजर ने आरोपी के खिलाफ स्थानीय प्रशासन और पुलिस से जांच करने और उचित कार्रवाई करने की मांग की गई। यूजर ने अलग-अलग एक्स हैंडल से सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग भी किया है। यूजर ने दावा किया कि यूपी पुलिस ने अभी तक मामले में कार्रवाई नहीं की है क्योंकि इसमें एक प्रभावशाली व्यक्ति शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी नेता बीरबल सिंह के बेटे अभिनव सिंह पेशे से आर्मी डॉक्टर है। ऐसा दावा किया गया है कि उनको बीजेपी नेता कंगना रनौत के साथ भी एक बार किसी आयोजन में देखा गया था, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर मौजूद है।

ये भी पढ़ें: Video: गाड़ी रोका और सीधा मोची से मिलने पहुंच गए राहुल गांधी, सीखा ये हुनर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा