
अलीगढ़: थाना क्वार्सी इलाके से सामने आई डबल मर्डर की घटना के बाद लोगों में हड़कंप देखा गया। यहां एएमयू के पढ़ने वाले एख छात्र गुलामउद्दीन ने अपने ही माता-पिता की कैंची से गोदकर हत्या कर दी। बीते कई दिनों से उसकी अनबन माता-पिता से चल रही थी और उसी के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया।
कैंची से ताबड़तोड़ वार कर माता-पिता को उतारा मौत के घाट
बुधवार की देर रात जब लोगों ने घर के भीतर से चीख-पुकार सुनी तो वह दौड़कर वहां पर पहुंचे। उन्होंने दराज से अंदर देखा तो बेटा अपने माता-पिता पर कैंची से वार कर रहा था। दोनों के ही शव वहां खून से लथपथ हाल में पड़े हुए थे। आनन-फानन में पड़ोसियों ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू करने के साथ ही बेटे को हिरासत में लिया। इसी के साथ दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। ज्ञात हो कि 60 वर्षीय इशहाक अपनी 57 वर्षीय पत्नी शहजादी बेगम और 24 वर्षीय पुत्र गुलामउद्दीन के साथ यहां रहते थे। मूल रूप से मीरगंज थाना स्वार जनपद रामपुर के निवासी इशहाक यहां पर सगीर के मकान में किराए पर रह रहे थे। वह गौसिया मस्जिद के इमाम थे और उनका बेटा एएमयू में बीकॉम की पढ़ाई कर रहा है। सगीर ने बताया कि यह लोग चार से पांच दिन पहले ही यहां आए थे और उनके बेटे का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। उसकी माता-पिता से अनबन चल रही थी और वह इसी के चलते घर से भाग भी गया था।
आरोपी बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया
मामले को लेकर एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि आरोपी बेटे गुलामउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम ने भी निरीक्षण किया। साक्ष्य जुटाकर शवों को पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस मामले में आरोपी बेटे से पूछताछ में जुटी हुई है।
अलीगढ़: डंडे से की गर्भवती कुतिया की पिटाई, फंदा लगाकर सड़क पर घसीटा, हुई मौत
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।