UPKL: अलीगढ़ टाइगर्स ने यूपी कबड्डी लीग में भरी दहाड़, सीजन 2 में बने नया फ्रैंचाइज़ी

Published : Oct 07, 2025, 03:15 PM IST
aligarh tigers joins uttar pradesh kabaddi league season 2

सार

अलीगढ़ टाइगर्स यूपी कबड्डी लीग के सीजन 2 में नया फ्रैंचाइज़ी बन गया है। सुमित सर्राफ के स्वामित्व वाली टीम स्थानीय प्रतिभाओं को पेशेवर मंच देगी। UPKL ने सीजन 1 में बड़ी सफलता पाई थी, अब अलीगढ़ कबड्डी के नक्शे पर चमकने को तैयार है।

अलीगढ़ के खेल प्रेमियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। कबड्डी की पहचान को नए मुकाम तक ले जाने वाली उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (UPKL) में अब अलीगढ़ टाइगर्स के नाम की गूंज सुनाई देगी। यह फ्रैंचाइज़ी शहर के हेल्थकेयर लीडर सुमित सर्राफ के स्वामित्व में है, जो शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं।

यूपी में कबड्डी का बढ़ता दायरा

कानपुर वॉरियर्स की एंट्री के बाद यह लीग का दूसरा नया फ्रैंचाइज़ी है। UPKL को SJ Uplift Kabaddi ने पेशेवर स्तर पर डिज़ाइन और ऑपरेट किया है, जो एक राज्य स्तरीय पहल से बढ़कर अब राष्ट्रीय ध्यान आकर्षित कर रही है। अलीगढ़ टाइगर्स के जुड़ने के साथ लीग का मकसद और मजबूत हुआ है—कबड्डी को प्रदेश के कोनों-कोनों तक पहुंचाना और स्थानीय एथलीटों के लिए प्रोफेशनल प्लेटफॉर्म तैयार करना।कबड्डी में अनुशासन, गति और ताकत अलीगढ़ की खेल परंपरा से मेल खाती है। यहां के उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए अब UPKL के ज़रिए बड़े मंच तक पहुंचने का रास्ता खुल गया है।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी का मास्टरप्लान: 250 एकड़ में बनेगा सीड पार्क, किसानों को मिलेगा नया युग

संस्थापकों और मालिक का बयान

UPKL के संस्थापक और निदेशक संभाव जैन ने कहा, “सीजन 1 ने साबित कर दिया कि कबड्डी मेनस्ट्रीम खेलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हो सकता है। कानपुर और अब अलीगढ़ को जोड़कर हम बड़े विजन को लागू कर रहे हैं—बेहतर खेल पारिस्थितिकी तंत्र बनाना और नई प्रतिभाओं को आगे लाना।”

सुमित सर्राफ ने कहा, “UPKL ने कबड्डी को जिस स्तर की दृश्यता और पेशेवर पहचान दी है, वही हमें प्रेरित करती है। अलीगढ़ में अपार खेल क्षमता मौजूद है, जिसे हम अलीगढ़ टाइगर्स के जरिए ताकत, अनुशासन और गर्व में बदलना चाहते हैं। यह सिर्फ खेल नहीं है बल्कि अवसर, स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने का एक माध्यम है।”

लीग की सफलता का ट्रैक रिकॉर्ड

सीजन 1 में UPKL ने BARC इंडिया के आंकड़ों के अनुसार 3 करोड़ से अधिक टीवी दर्शकों तक पहुंच बनाई और 300+ मिलियन डिजिटल इम्प्रेशन हासिल किए। ₹238 करोड़ के मार्केट वैल्यू के साथ यह भारत के सबसे तेज़ी से बढ़ते खेल आईपी में शामिल हो गया है। अलीगढ़ टाइगर्स सीजन 2 में सिर्फ मैट पर नहीं, बल्कि शहर के हर कोने में कबड्डी का जुनून जगाने की तैयारी में है। इस टीम के साथ अब अलीगढ़ खेल के नक्शे पर और चमकेगा।

यह भी पढ़ें: Atal Nagar Yojana: LDA की नई स्कीम, एक कार की कीमत में अपना फ्लैट! जानिए कैसे?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा एक्शन: प्रदेशभर में अवैध कोडीन सिरप और नॉरकोटिक दवाओं पर सख्त अभियान
UP बना स्टार्टअप हब: योगी सरकार में इनक्यूबेशन नेटवर्क का बड़ा विस्तार