अलीगढ़ में एक मां ने आखिर क्यों 2 बेटियों के साथ कर लिया सुसाइड, पहले हो चुकी थी पिता की मौत

अलीगढ़ में मां और दो बेटियों ने सुसाइड कर लिया। मामले में पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक महिला के पति की मौत पहले ही हो चुकी थी।

Contributor Asianet | Published : Mar 9, 2023 4:43 AM IST / Updated: Mar 09 2023, 12:12 PM IST

अलीगढ़: थाना कोतवाली नगर के इस्लाम नगर के एक मकान के अंदर मां और दो बेटियों के शव पाए गए, परिवार के मुखिया की पहले ही मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि मां और दो बेटियों का गरीबी के चलते जीवन यापना मुश्किल हो गया था। इसी के चलते उन्होंने आत्महत्या की। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में पड़ताल की जा रही है। 

बीमारी से परेशान होकर उठाया कदम

Latest Videos

इस्लाम नगर के 16 फुटा रोड की रहने वाली 55 वर्षीय नगीना पत्नी खलील खां अपनी बेटियों बानो और पाकी के साथ किराए के मकान में रहती थी। मामले को लेकर थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि मृतक नगीना नशा और अन्य लोग निवास करती थी। अक्सर उनकी तबीयत खराब ही रहती थी और बीमारी से परेशान होने के चलते उन्होंने दोनों बेटियों के साथ विषैला पदार्थ खाकर जान दे दी। पुलिस की ओऱ से जानकारी दी गई कि पड़ोसियों की ओर से इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई थी। जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और घर के अंदर से तीनों से शव बरामद किए गए। 

मुश्किल हो गया था जीवन यापन

मामले को लेकर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जानकारी दी कि इस्लाम नगर के एक मकान ने तीन लोगों ने आत्महत्या की है। मामले को लेकर पुलिस मौके पर पहुंची है। मृतकों की तस्दीक मां और बेटियों के रूप में हुई है। महिला के पति की मौत पहले ही हो चुकी थी। अक्सर महिला की तबीयत खराब रहती थी और उसकी के चलते परिवार का जीवन यापन मुश्किल हो रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की तफ्तीश पुलिस टीम के द्वारा की जा रही है। इस बीच मृतकों के परिजनों को जानकारी दे दी गई है।

पीलीभीत: बाइक को बचाने के चक्कर में हादसे का शिकार हुई कार, डीएम की पत्नी और 2 रिश्तेदार हुए घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

Iran Attack on Israel: इजराइल के सामने बड़ी मुश्किल, ईरान के ये 7 'प्यादे' बढ़ा रहे हैं टेंशन
मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम