अलीगढ़ में एक मां ने आखिर क्यों 2 बेटियों के साथ कर लिया सुसाइड, पहले हो चुकी थी पिता की मौत

Published : Mar 09, 2023, 10:13 AM ISTUpdated : Mar 09, 2023, 12:12 PM IST
palghar news, minor committed suicide accusing father for her molestation

सार

अलीगढ़ में मां और दो बेटियों ने सुसाइड कर लिया। मामले में पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक महिला के पति की मौत पहले ही हो चुकी थी।

अलीगढ़: थाना कोतवाली नगर के इस्लाम नगर के एक मकान के अंदर मां और दो बेटियों के शव पाए गए, परिवार के मुखिया की पहले ही मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि मां और दो बेटियों का गरीबी के चलते जीवन यापना मुश्किल हो गया था। इसी के चलते उन्होंने आत्महत्या की। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में पड़ताल की जा रही है। 

बीमारी से परेशान होकर उठाया कदम

इस्लाम नगर के 16 फुटा रोड की रहने वाली 55 वर्षीय नगीना पत्नी खलील खां अपनी बेटियों बानो और पाकी के साथ किराए के मकान में रहती थी। मामले को लेकर थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि मृतक नगीना नशा और अन्य लोग निवास करती थी। अक्सर उनकी तबीयत खराब ही रहती थी और बीमारी से परेशान होने के चलते उन्होंने दोनों बेटियों के साथ विषैला पदार्थ खाकर जान दे दी। पुलिस की ओऱ से जानकारी दी गई कि पड़ोसियों की ओर से इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई थी। जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और घर के अंदर से तीनों से शव बरामद किए गए। 

मुश्किल हो गया था जीवन यापन

मामले को लेकर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जानकारी दी कि इस्लाम नगर के एक मकान ने तीन लोगों ने आत्महत्या की है। मामले को लेकर पुलिस मौके पर पहुंची है। मृतकों की तस्दीक मां और बेटियों के रूप में हुई है। महिला के पति की मौत पहले ही हो चुकी थी। अक्सर महिला की तबीयत खराब रहती थी और उसकी के चलते परिवार का जीवन यापन मुश्किल हो रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की तफ्तीश पुलिस टीम के द्वारा की जा रही है। इस बीच मृतकों के परिजनों को जानकारी दे दी गई है।

पीलीभीत: बाइक को बचाने के चक्कर में हादसे का शिकार हुई कार, डीएम की पत्नी और 2 रिश्तेदार हुए घायल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात
26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन