अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के स्कूल में 11वीं के छात्र मोहम्मद कैफ की गोली मारकर हत्या। दो गुटों के बीच झगड़े के बाद हुआ हमला। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की। पढ़ें पूरी खबर।
AMU School student shot in campus: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) से संबद्ध सैय्यद हमीद बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Saiyyid Hamid Boys Senior Secondary School) में शनिवार शाम दो छात्र गुटों के बीच भीषण विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच हुई फायरिंग में एक क्लास 11 के स्टूडेंट को गोली लग गई। गोली लगने से छात्र मोहम्मद कैफ (Mohd Kaif) की मौत हो गई। इस घटना के बाद AMU कैंपस (AMU Campus) में अफरा-तफरी और दहशत (Panic and Chaos) मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल कैफ को जेएन मेडिकल कॉलेज (JN Medical College) ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस CCTV फुटेज और अन्य सबूतों (CCTV Footage and Evidence) की जांच कर रही है ताकि हमले के पीछे की असल वजह का पता चल सके।
AMU प्रोस्टर मोहम्मद वसीम (Mohd Waseem) ने बताया कि घटना कैंपस में लगे CCTV कैमरों में कैद हुई है। फिलहाल हमले की असल वजह साफ नहीं हो पाई है। चूंकि स्कूल में परीक्षा चल रही है, हमें यह भी नहीं पता कि कैफ का उस दिन कोई एग्जाम था या नहीं क्योंकि वह स्कूल यूनिफॉर्म में नहीं था।
कैफ के पिता मोहम्मद नईम (Mohd Naeem) और उनके चाचा मोहम्मद रफीक (Mohd Rafeeq) AMU में क्लास 4 कर्मचारी (Class 4 Employee) हैं। कैफ के चाचा दिलशेर खान (Dilsher Khan) ने कहा: कैफ सेल्फ-फाइनेंस कॉमर्स स्ट्रीम (Self-Financed Commerce Stream) का छात्र था। वह दोपहर में घर से निकला था और कहा था कि जल्दी वापस आ जाएगा। उसका एक दोस्त भी बाहर इंतजार कर रहा था। लेकिन थोड़ी ही देर में हमें इस दर्दनाक खबर का सामना करना पड़ा।
डीएसपी अभय पांडे (DSP Abhay Pandey) ने बताया कि यह घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र (Civil Lines Police Station) के अंतर्गत स्कूल के पास हुई। दो गुटों के बीच हुए झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया जिसमें छात्र को गोली मार दी गई। पीड़ित परिवार की शिकायत पर हत्या (Murder Case) का केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
AMU कैंपस में यह पहली हिंसक घटना नहीं है। पिछले साल 25 जुलाई को AMU रजिस्ट्रार ऑफिस के दो कर्मचारियों को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी। सुरक्षा बढ़ाने को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि AMU में पहले से ही 400 सिक्योरिटी गार्ड्स (Security Personnel) तैनात हैं, जो 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं। इसके अलावा पूरे कैंपस में हाई-टेक CCTV कैमरों का नेटवर्क लगाया गया है ताकि सुरक्षा को और मजबूत किया जा सके।
यह भी पढ़ें: